Greater Noida: घर में घुसकर लाखों का माल किया पार, फायरिंग कर जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्धनगर के दादरी कोतवाली क्षेत्र से घर में घुसकर लूट करने का मामला सामने आया हैं। घर में दो सदस्यों को छोड़कर बाकी के परिवार के लोग शादी में शरीक होने गए थे। लुटेरों ने घर में घुसकर लाखों के गहने समेत कैश लूट लिया। पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

गौतमबुद्धनगर के दादरी में घर में घुसकर लाखों की लूट करने के बाद अवैध असलहे से की फायरिंग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गौतमबुद्धनगर के दादरी कोतवाली क्षेत्र का है मामला
  • घर में दो सदस्यों को छोड़कर सभी गए थे शादी समारोह में
  • लाखों के गहने समेत कैश लूट कर फरार हो गए बदमाश
Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर के दादरी में एक घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपए के गहने और 37 हजार रुपए कैश लूट लिया। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से दादरी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि, बदमाशों ने जाते समय अवैध असलहे से फायरिंग की और जान से मारने की धमकी दी थी। वारदात के दौरान घर के भीतर 80 साल की बुजुर्ग महिला और 35 वर्षीय महिला थी। बाकी परिजन हरियाणा में एक शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
बता दें कि, दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मायचा मढ़िया गांव में रहने वाले पीड़ित गुरु दत्त ने पुलिस को बताया है कि, वह अपने परिवार के साथ हरियाणा में एक शादी में गए हुए थे। उनका कहना है कि, उनके घर पर उस समय उनकी 80 साल की मां और 35 वर्षीय पत्नी सीमा अकेली थी। शिकायत में उन्होंने कहा है कि, रात करीब 11:30 बजे दीवार कूदकर 2 लोग उनके घर में घुस गए थे। जिसकी सीसीटीवी फुटेज पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को सौंप दी गई है।
संबंधित खबरें

एक ही गांव के ही रहने वाले हैं पीड़ित और आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरु दत्त का कहना है कि, उनके घर में दीवार कूदकर घुसने वालों की पहचान आकाश और राहुल के रूप में की गई है। यह दोनों युवक उन्हीं के गांव के निवासी हैं। पीड़ित ने बताया है कि, इन दोनों बदमाशों ने उनके घर से लाखों रुपए की कीमत के गहने और 37 हजार रुपए कैश लूटा है। दोनों बदमाश जाते समय उनकी बीवी और मां को असलहे के बल पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed