Gautam Buddh Nagar: खुले में शराब पीने पर खाएंगे जेल की हवा! करीब 800 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ के तहत खुले में शराब पीने वाले 786 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जोन में चेंकिंग की गई। गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन के हर थाने में ये अभियान चलाया गया-

खुले में शराब पीने पर करीब 800 लोगों के खिलाफ कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Greater Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरि मीणा की देखरेख में तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में रात में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 16 अगस्त को एक दिवसीय अभियान ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ चलाया गया। यह अभियान गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन के हर थाने में ये चलाया गया। इसके तहत 786 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार देर रात "ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ" चलाया। इसके तहत सड़कों पर खुले में और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

End Of Feed