ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक की पहचान मूर्तियां हटाई गईं, जानें वजह
Greater Noida Underpass: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौंड चौक पर प्रस्तावित अंडरपास को बनाने के लिए गौतमबुद्ध की चार मूर्तियों को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे वापस स्थापित किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक की पहचान मूर्तियां हटाई गईं
Greater Noida Underpass: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ चौक पर पहले से प्रस्तावित अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। निर्माण से पहले यहां लगी गौतमबुद्ध की चार मूर्तियों को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अंडरपास के निर्माण के बाद, मूर्ति को वापस उसी स्थान पर स्थापित किया जाएगा, जहां वह पहले लगी हुई थी। इसके अलावा पेड़, बिजली की लाइन, पानी की पाइप लाइन और गैस पाइप लाइन व आवश्यक सुविधाओं को स्थानांतरित किया जा रहा है। बता दें कि गौड़ चौक/चार मूर्ती चौक पर बनने वाले अंडरपास से गाजियाबाद से आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इससे उनकी यात्रा आसान होगी। साथ ही साथ समय और पैसों की भी बचत होगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -
कब शुरू होगा अंडरपास का निर्माण कार्य
अंडरपास के निर्माण को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण द्वारा गौड़ चौक पर लगी चार मूर्तियां जेसीबी की सहायता से हटा दी गई है और अब पेड़ों को स्थानांतरित करने का कार्य किया जा रहा है। गोल चक्कर को समतल करने और पेड़ों को हटाने के बाद अंडरपास का निर्माण कार्य अगले महीने यानी फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। इससे पहले परियोजना की जद में आ रही बिजली की केबल, पानी की पाइपलाइन, गैस की पाइप लाइन और अन्य सुविधाओं को स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
गौतमबुद्ध नगर में इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक पर बनने वाली अंडरपास का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इस दौरान कई वैकल्पिक सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसमें ग्राम शाहबेरी की ओर से सेक्टर 4 से क्रॉसिंग रिपब्लिक को जाने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क और सेक्टर 4 से ग्राम हैबतपुर को जाने वाली 12 मीटर चौड़ी सड़क का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए इनके चौड़ीकरण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए ट्रैफिक पहले की तरह ही सुचारू रहेगा।
गाजियाबाद का सफर होगा आसान
गौड़ चौक पर अंडरपास बनने के बाद इसका लाभ गाजियाबाद की तरफ आने-जाने वाले लोगों को सबसे अधिक होगा। बताया जा रहा है कि सूरजपुर से गाजियाबाद जाने और गाजियाबाद से सूरजपुर आने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी। इससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि उनके पैसे भी बचेंगे। वह जाम में बिना फंसे यात्रा कर सकेंगे और अपने गंतव्यों पर आसानी से पहुंच पाएंगे।
अंडरपास के निर्माण में होगा 80 करोड़ का खर्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण में करीब 80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसका निर्माण 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। कंपनी को तय समय सीमा में अंडरपास को बनाकर तैयार करना होगा। बता दें कि गौड़ चौक/ चार मूर्ति के पास अक्सर वाहनों का दबाव रहता है। इस दबाव को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई उपाय किए गए, लेकिन ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल पाई। अब ट्रैफिक की समस्या को जड़ से और परमानेंट तरीके से खत्म करने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक, सोसायटी के पार्क में महिला पर किया हमला; बाल-बाल बची जान
आज का मौसम, 10 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से बिहार तक ठंड का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Delhi School Bomb Threat Case: दिल्ली स्कूल बम धमकी मामले में 12वीं का छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Fog in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, 100 से अधिक उड़ानों में देरी; दर्जनों ट्रेनें हुईं लेट
मुंबई में स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, डिप्रेशन बनी मौत की वजह; शौचालय में मिला शव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited