Greater Noida Crime: निजी कंपनी के वेयरहाउस में हुई लूट का पर्दाफाश, पुराने सिक्योरिटी गार्ड ही निकले चोर, जानिए मामला

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में हुए लूट के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो दिन के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है। सूरजपुर थाना की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट का सारा पैसा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने निजी कंपनी में लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन को दबोचा

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
  • एक जनवरी को हुई थी लूट की वारदात
  • वेयरहाउस पर सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुके हैं आरोपी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में लूट का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन लुटेरों के कब्जे से लूटी हुई तिजोरी और 12,25,631 रुपये बरामद कर लिए हैं। इन लुटेरों में से 2 आरोपी वेयरहाउस पर पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी किया करते थे। उन्हीं लोगों ने यहां पर एक अन्य के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।

संबंधित खबरें

बता दें कि, सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान के अनुसार, 1 जनवरी को सुबह 3 बजे एक निजी कंपनी के वेयरहाउस पर बदमाशों की ओर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान बाइक सवार बदमाश वेयरहाउस से तिजोरी ही लूट कर भाग गए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला और लूट की घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित की गई।

संबंधित खबरें

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

एडिशनल डीसीपी साद मियां खान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में एक पल्सर मोटरसाइकिल कैद हुई थी। उसी के आधार पर पुलिस जांच करते हुए इन बदमाशों तक पहुंच गई। उसके बाद पुलिस ने सूरजपुर कस्बे की श्यामविहार कॉलोनी से लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस ने इस दौरान औरैया के रहने वाले राजकुमार, बुलंदशहर के बड़ौदा निवासी सचिन और राजा को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed