ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए खुशखबरी, गाजियाबाद से जेवर जाने वाली मेट्रो का होगा विस्तार; देखें कहां-कहां होगा ठहराव

Greater Noida West: गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का विस्तार होगा। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को फायदा मिलेगा। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। इस परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। इस लाइन पर कुल 22 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनसे कई सारी समस्याओं का समाधान होगा।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो।
  • इस बीच 22 स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो।
  • 2031 तक मेट्रो दोड़ने की उम्मीद।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। क्षेत्र में मेट्रो सेवा का विस्तार होने जा रहा है। नई मेट्रो लाइन, जिसे 'नमो भारत मेट्रो' नाम दिया गया है, जो गाजियाबाद से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक चलेगी। यह योजना अब आकार लेने लगी है। बता दें कि इस योजना के तहत 72.4 किलोमीटर लंबी लाइन पर मेट्रो दौड़ेगी, जो इस ग्रेटर नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक के विभिन्न क्षेत्र के विकास और ट्रैफिक की समस्याओं के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

एनसीआरटीसी ने प्लान किया तैयार

इस योजना को रूप देने के लिए एनसीआरटीसी ने प्लान तैयार किया है। इसके तहत मेट्रो लाइन निर्माण, स्टेशनों की डिजाइनिंग, यात्रियों के लिए सुविधाएं समेत अन्य पहलुओं का ध्यान रखा गया है। खासकर इन चीजों को प्राथमिकता दी गई है। जानकारी के अनुसार, इस लाइन पर कुल 22 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इन 22 स्टेशनों से पूरे क्षेत्र में कई सारी समस्याओं का समाधान होगा। जैसे सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा, जिससे लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी।

किन 22 स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो?

बता दें कि इस लाइन पर जो 22 स्टेशन प्रस्तावित हैं, उनमें ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सटेंशन या ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्र जुड़ेंगे। यह मेट्रो लाइन गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर से शुरू होगी और नोएडा के सेक्टर-71, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, टेक जोन-4, बिसरख, सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा डेल्टा-1, परी चौक और यमुना एक्सप्रेसवे होते जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। इस दौरान 22 स्टेशनों पर मेट्रो का ठहराव होगा।

End Of Feed