Greater Noida West में मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही, 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बच्ची और महिला

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रक्षा अडेला सोसायटी में पावर कट के बाद लिफ्ट अटक गई, जिसमें एक बच्ची और महिला करीब 20 मिनट तक फंसी रही। परिजनों की शिकायत पर भी मैनेजमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की।

20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बच्ची और महिला

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर लिफ्ट के अटकने की सूचना मिली है। ग्रेनो वेस्ट में स्थित रक्षा अडेला सोसायटी के टावर की लिफ्ट अटकने से उसमें करीब 20 मिनट तक 60 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला और 6 वर्ष की बच्ची फंसी रही। जानकारी के अनुसार, अचानक लाइट जाने के कारण लिफ्ट बंद हो गई थी। पावर बैकअप को लेकर कोई इंतजाम न होने के कारण ये लिफ्ट 20 मिनट तक अटकी रही। परिजनों की शिकायत के बाद भी मैनेजमेंट की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। करीब 20 मिनट के बाद अटकी हुई लिफ्ट से बुजुर्ग महिला और उनके साथ फंसी बच्ची को निकाला गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed