Greater Noida: खेलते-खेलते अचानक 27वीं मंजिल से गिरी 5 वर्षीय मासूम; गंभीर स्थिति में अस्पातल में चल रहा इलाज

Greater Noida: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक सोसाइटी की 27वीं मंजिल से एक मासूम के गिरने की जानकारी सामने आई। इस हादसे में 5 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में खेलते वक्त बच्ची के 27वीं मंजिल से गिरने की जानकारी सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खेलते वक्त बच्ची अचानक से 27वीं मंजिल से नीचे गिर गई जिसके बाद भागते हुए परिजन उसके पास पहुंचे और 5 साल की मासूम को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसाइटी का बताया जा रहा है, जहां पर दोपहर लगभग साढ़े बारह से एक बजे के बीच पांच वर्षीय बच्ची खेलते वक्त अचानक से 27वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरी और 12वीं मंजिल की बालकनी में जा फंसी। इस हादसे में मासूम को गंभीर चोटें आई हैं।

End Of Feed