Greater Noida News: दो बहनों ने कर दिखाया कमाल, रोलर स्केटिंग में उत्तराखंड का किया नाम रोशन

Greater Noida News: 11वें RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 में उत्तराखंड की दो बहनों ने कमाल कर दिखाया है। अपनी-अपनी श्रेणी में नेशनल लेवल पर मेडल हासिल किया है।

दो बहनों ने रोलर स्केटिंग में उत्तराखंड का किया नाम रोशन

Greater Noida News: RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया था। इस नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में कई स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेते हैं। हर राज्य के बच्चे इस वार्षिक चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। लंबे समय की मेहनत बच्चों की जीत के साथ रंग ला रही है। इसी बीच रोलर स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप ने उत्तराखंड की दो बहनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। बता दें कि 11वीं RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन महाराष्ट्र के खोपोली में हुआ था। यहां लॉन्ग और शॉर्ट दो रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।

उत्तराखंड की बेटियों ने किया नाम रोशन

आयोजित हुई 11वें RGOI नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 में उत्तराखंड की दो बहनों ने हिस्सा लिया था। ये दोनों उत्तराखंड से है लेकिन अपने माता-पिता के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है। आयोजित हुई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 दोनों बहनों ने नेशनल स्तर पर मेडल जीत अपने राज्य का नाम रोशन कर अपने माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। दोनों बहनों को नाम लावण्या कुकरेती और थिया कुकरेती है। जानकारी के अनुसार ये ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक ईको विलेज-2 में रहती है।

End Of Feed