ग्रेटर नोएडा में चार नए पावर प्लांट बनेंगे, अब मिलेगी बिजली कटौती से आजादी

अब जल्द ही ग्रेटर नोएडा के आस-पास के 118 गांवों में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई में और अधिक सुधार किया जा रहा है। जिससे बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो और आने वाले गर्मी के महीनों में लोगों को बिजली से राहत मिल सके-

अब मिलेगी बिजली कटौती से राहत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और इसके आस-पास रहने वालों को अब जल्द ही बिजली कटौती से राहत मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा के शहरी और इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली में सप्लाई में और अधिक सुधार होगा। इसके लिए चार नए विद्युत सबस्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। इन विद्युत सबस्टेशनों को जुलाई से चालू किया जाएगा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को ग्रेटर नोएडा शहर और आसपास के 118 गांवों में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है। बढ़ती गर्मी में बिजली की मांग 500 मेगावाट तक पहुंच गई है। आगे जुलाई, अगस्त और सितंबर में इसकी मांग लगभग 750 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इसके लिए जुलाई तक इसे चालू किया जाएगा ताकि आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी।

ग्रेटर नोएडा ग्रेटर के 118 गांवों में बिजली सप्लाई

ग्रेटर नोएडा शहरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई में और अधिक सुधार होगा। इसके लिए चार नए विद्युत सबस्टेशन बनकर तैयार कराए गए हैं। इन्हें जुलाई में में चालू कर दिया जाएगा। ग्रेनो वेस्ट के गांव जलपुरा के पास बना सबस्टेशन चालू भी हो गया है। ग्रेटर नोएडा शहर और आसपास के 118 गांवों में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के पास है।

End Of Feed