Greater Noida News: पालतू कुत्ते के अचानक भौंकने से स्कूटी से गिरी युवती, मारपीट तक पहुंचा दोनों पक्षों का विवाद, 3 लोग गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-1 सेक्टर में एक युवती स्कूटी से जा रही थी, तभी पड़ोसी के कुत्ते के अचानक भौंकने के कारण वह हड़बड़ाकर गिर गई। इस घटना के बाद युवती के परिजनों और कुत्ते की मालकिन के बीच विवाद हो गया।

dog

पालतू कुत्ते के कारण दो पक्षों में विवाद

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आए दिन कुत्तों से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। कभी आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर देते हैं, तो कभी पाले हुए कुत्ते के कारण लोगों में विवाद हो जाता है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-1 सेक्टर में देखने को मिला है। जहां एक युवती स्कूटी से जा रही थी। तभी पड़ोसी के पले हुए कुत्ते के अचानक भौंकने के कारण वह हड़बड़ाकर गिर गई। जिसके बाद घर पर इस बारे में परिजनों को जानकारी दी। गुस्साएं परिजनों ने कुत्ते की मालकिन के साथ मारपीट की। कुत्ते की मालकिन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुत्ते बना विवाद की वजह

दरअलल ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-1 सेक्टर में मोहिनी नाम की युवती ने कुत्ता पाला हुआ है। जब वहां से युवती स्कूटी से जा रही थी, तो कुत्ते के भौंकने के कारण वह गिर गई। जब वह अपने घर पहुंची, तो कुत्ते को अपने गिरने की वजह बताई। युवती का आरोप है कि कुत्ता उसे काटना चाहता था। जिसके बाद युवती के परिजनों और कुत्ते की मालकिन के बीच विवाद शुरू हो गया।

कुत्ते की मालकिन ने लगाया आरोप

कुत्ते की मालकिन ने आरोप लगाया है कि युवती के परिजनों ने उसके और उसके बेटे के साथ अभद्रता की है और उसके साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited