Greater Noida News: घने कोहरे के चलते दादरी बाईपास पर 10 वाहन की आपस में हुई टक्कर, 4 लोग घायल
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी के बाईपास पर कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां 10 वाहन आपस में टकरा गई है, जिसमें 4 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर हुआ सड़क हादसा
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कोहरा अपना कोहराम मचा रहा है। ठंड के साथ बढ़ते कोहरे और दृश्यता में आई कमी के कारण कई सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। वैसे की ग्रेटर नोएडा में भी घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। इन घटनाओं से कई लोगों की जाना भी जा चुकी है और कई लोगों गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं। उसी प्रकार से ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास से बड़े सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई है। घने कोहरे के कारण यहां एक के बाद एक 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में चार लोग के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
ग्रेटर नोएडा बाईपास पर 10 वाहनों की हुई टक्कर
10 वाहनों के आपस में टकराने की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस बल ने गाड़ियों में बैठे घायलों को सावधानी के साथ बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाईपास के अंडरपास से होकर गुजर रही एक गाड़ी आईसर कैंटर ने लेफ्ट टर्न लिया, जिसके पीछे एक ट्रक टकराया। फिर एक के बाद एक करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे ये भी कहा कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, केवल 4 लोगों के घायल होने की सूचना आई है।
घायलों को आवश्यक प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। इसमें तीन लोगों का इलाज कर डॉक्टर ने छुट्टी दे दी है। इसमें एक शख्स अन्यों की तुलना में अधिक घायल था, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। आपस में टकराई इन 10 गाड़ियों को रोड के साइड में किया गया है ताकि यातायात व्यवस्था इसके कारण प्रभावित न हो और सुचारू रूप से चलती रहे। इसके बाद पुलिस बल द्वारा इन वाहनों को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited