Greater Noida: पिता को हार्ट अटैक से बचाने के लिए खूब स्पीड चलाई कार, गति ही बन बैठा ‘दुश्मन’

Accident in Greater Noida: पिता को बचाने के लिए एक शख्स ने खुद समेत पूरे परिवार की जान दांव पर लगा दी। हार्ट अटैक आने पर पिता को अस्पताल समय से पहुंचाने के लिए कार को काफी तेजी से चलाया, जिस वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पिता की मौत हो गई।

car accident

पिता को हार्टअटैक से बचाने के लिए खूब स्पीड चलाई कार, फिर.

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पचौता मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था परिवार
  • सड़क पर बने बड़े गड्ढे के कारण हुआ हादसा
  • मौके पर ही हो गई हार्ट अटैक से पीड़ित शख्स की मौत

Greater Noida News: एनएच-91 पर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें कार सवार एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। दरअसल, एक परिवार बुलंदशहर से नोएडा वापस जा रहा था। इस दौरान कार में सवार परिवार के मुखिया को दिल का दौरा पड़ा। कार में उस शख्स के अलावा उनका बेटा, बहू और पोती सवार थे।

पिता की जान बचाने के लिए बेटे ने कार की रफ्तार काफी बढ़ा दी। ऐसे में कार एनएच-91 पर कोट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में हार्ट अटैक से पीड़ित पिता की मौत हो गई। बेटे का पिता को बचाने का किया गया प्रयास ही उनकी मौत का कारण बन गया।

पचौता मंदिर घूमने गया था परिवारनोएडा क्षेत्र अंतर्गत बहलोलपुर गांव में प्रदीप सिंह, उनके पिता भूप सिंह, प्रदीप की पत्नी और बेटी रहती है। यह सभी कार में सवार होकर बुलंदशहर से सटे पचौता मंदिर दर्शन-पूजन के लिए गए थे। पचौता मंदिर में दर्शन और पूजन करने के बाद पूरा परिवार नोएडा लौट रहा था। इसी बीच भूप सिंह को हार्ट अटैक आ गया। इस पर प्रदीप ने पिता को अस्पताल जल्द पहुंचाने के लिए कार तेज चलाना शुरू किया और सभी दुर्घटना के शिकार हो गए।

एनएच-91 पर निकला गड्ढा बना हादसे का कारणएनएच-91 पर हुए एक गड्ढे के कारण प्रदीप की गाड़ी की दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने गड्ढे से बाहर निकलवाया। हादसे में भूप सिंह की मौत से पूरा परिवार शोकाकुल है। अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने उनके परिवार के लोग पहुंचे।

गड्ढे में लगातार हो रहे हादसेएनएच-91 पर हुए गहरे गड्ढे में लगातार फंसकर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। इन गड्ढों को भरने को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आए दिन दुर्घटना में लोग जान गंवा रहे हैं या गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इस हादसे में घायल प्रदीप सिंह का कहना है कि गाड़ी गड्ढे में नहीं जाती तो शायद वह लोग समय पर अस्पताल पहुंच जाते और उनके पिता की जान बच जाती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited