Greater Noida News: ATM कार्ड बदलकर लोगों के अकाउंट से लूटता था कैश, पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर आरोपी

ग्रेटर नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 16 एटीएम कार्ड, एक स्वैप मशीन और स्कूटी बरामद हुई है।

Arrest

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : IANS

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह आरोपी लोगों से धोखे से एटीएम कार्ड बदल देता था, फिर उनके अकाउंट से कैश निकालकर फरार हो जाता था। दादरी थाना पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ लिया है, आरोपी के कब्जे से कई एटीएम कार्ड मिले हैं, इसके साथ ही एक स्वैप मशीन और स्कूटी भी बरामद हुई है। अभियुक्त खुशनसीब को पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - Greater Noida News: मेड को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक व्यक्ति अरेस्ट

अपने साथियों के साथ मिलकर बदले कार्ड

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें अभियुक्त ने बताया है कि बरामद सभी एटीएम कार्ड उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बदले थे। ये लोग मौका पाकर एटीएम में आए लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते हैं और फिर उनका एटीएम कार्ड धोखे से बदल देते हैं। उसके बाद पीड़ित के कार्ड से कैश निकाल लेते हैं। आरोपी के पास से 16 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

कई शहरों में की धोखाधड़ी

आरोपी ने सिर्फ ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि कई शहरों के लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर कई लोगों के एटीएम कार्ड बदले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited