Python In Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुए के बाद अजगर की एंट्री, वीडियो वायरल

Gautam Budh Nagar Forest Department: ग्रेटर नोएडा वेस्ट इस समय चर्चा में है। इस बार ग्रेटर नोएडा के टेक जोन 4 साइट की झाड़ियों में अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया। झाड़ियों के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में तेंदुआ नजर आया था।

Python in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुए के दिखने के बाद लोगों को नजर आया अजगर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • दस फुट लंबे अजगर को देखने के लिए उमड़ी भीड़
  • अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • ग्रेटर नोएडा के टेक जोन 4 साइट की झाड़ियों से बाहर आ गया था अजगर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 3 जनवरी को एक निर्माणाधीन सोसाइटी में तेंदुआ नजर आया था। उसकी तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को तेंदुआ तो नहीं मिला, लेकिन टेक जोन 4 साइट की झाड़ियों में अजगर दिखाई दे गया। यह अजगर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि जब शरीर को सुन्न कर देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही हो, तो सूरज की किरणों की तपिश किसे नहीं भाती है। इंसान हो या जंतु, सभी इस गुनगुनी धूप का आनंद लेना चाहते हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन 4 साइट की झाड़ियों में जब धूप की चाहत अजगर को लगी तो वह झाड़ियों से निकलकर बाहर रेंगने लगा। लगभग 10 फुट लंबे अजगर को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।

अजगर को नहीं रास आया लोगों का रवैया

मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग अजगर को देखने के लिए बेचैन थे। वहीं, कुछ लोग अजगर का वीडियो और फोटो मोबाइल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की जुगत में लगे हुए थे।हालांकि इस बीच अजगर फिर से झाड़ियों की ओर चला गया और थोड़ी देर में नजरों से ओझल हो गया। लेकिन सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

पहले भी दिखे हैं ग्रेटर नोएडा में अजगर

जानकारी के लिए बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में सर्दियों में अजगर अकसर अपने हैबिटेट एरिया से बाहर निकल आते हैं। कई बार डीएनडी और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इलाके में पहले भी अजगर दिखाई दिए हैं। डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर सुबोध कुमार के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सूरजपुर का विशाल वेटलैंड(जल में डूबा रहने वाला) क्षेत्र पड़ता है, जहां पर देसी विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नीलगाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां और अजगर समेत अन्य जानवर रहा करते हैं। यह अक्सर भटकते हुए सोसाइटी के इलाकों में भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में सूचना मिल जाने पर वन विभाग की टीम इन जीव-जंतुओं को रेस्क्यू कर उन्हें उनके हैबिटेट एरिया में छोड़ दिया करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited