Greater Noida: ग्रेनो में बकायादारों से बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारियों पर हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बिजली बिल बकायादारों से वसूली करने और कनेक्‍शन काटने गए एनपीसीएल कर्मचारियों पर मोहल्‍ले के लोगों ने हमला बोल दिया। मोहल्‍ले के लोगों ने पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा। मारपीट करने वाले लोगों ने कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले में दोनों तरफ से सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी गई है।

कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए मोहल्‍ले के लोग

मुख्य बातें
  • सूरजपुर कस्बे की जमाल कॉलोनी में कर्मचारियों से हुई मारपीट
  • 5 साल से बिजली बिल न जमा करने पर गए थे कनेक्‍शन काटने
  • मोहल्‍ले के लोगों ने लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाने में दी शिकायत


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में बकायादारों से बिजली बिल वसूली करने गए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया गया। मारपीट की यह पूरी घटना सूरजपुर कस्बे की जमाल कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि बिजली बिल जमा न करने पर एनपीसीएल के कर्मचारी एक घर में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद मोहल्‍ले के लोगों ने पूरी टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया ओर कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस मामले में दोनों तरफ से सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दी गई है।

संबंधित खबरें

एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जमाल कॉलोनी में एनपीसीएल के तीन कर्मचारी उपभोक्‍ता रशीद खान के घर कनेक्‍शन काटने गए थे। इस कनेक्‍शन पर बिजली का 1,53,500 रुपये का बिल बकाया है। प्रवक्‍ता के अनुसार, उपभोक्‍ता द्वारा वर्ष 2018 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। बिजली कंपनी की टीम ने बिजली आपूर्ति करने वाला केबल काट दिया। इससे नाराज लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रवक्‍ता के अनुसार मारपीट करने वाले लोग पूर्व में भी बिजली चोरी करते पकड़े गए थे।

संबंधित खबरें

लोगों ने कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

संबंधित खबरें
End Of Feed