Greater Noida Authority Plan: शहर की हर सड़क को अब मिलेगी पहचान, प्राधिकरण ने बनाया है ये नया प्लान
Greater Noida Authority News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की सुंदरता को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। इसके लिए संबंधित विभागों को लगातार दिश–निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शहर की प्रमुख सड़कों को चमकाने के साथ-साथ उनके किनारों को हरा-भरा बनाने का काम चल रहा है। एक समीक्षा बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
- आगामी दिनों में होने वाले जी-20 सम्मेलन को देखते हुए चल रही तैयारी
- सड़क से दिखने वाले खाली प्लॉट तक को चमकाने का निर्देश
- शहर की सड़कों के किनारों को हरा-भरा बनाने के लिए पूर्व में जारी किए गए हैं निर्देश
बता दें कि समीक्षा बैठक के दौरान सड़क मार्गों के क्रैश बैरियर को पेंट करने के लिए कहा गया है। सड़क किनारों पर लगी घास की सफाई, सेंट्रल वर्ज की पेंटिंग, कर्व स्टोन की सही से मरम्मत कराने को कहा गया है। रोड किनारे सीजन वाले संदुर फूल लगाने को कहा गया है। सड़क के किनारे दिखने वाले कूड़े - कचरे और सड़क से दिखने वाले खाली प्लॉट तक की सफाई कराने के लिए 20 जनवरी तक की समय सीमा तय कर दी गई है। बताया जा रहा है कि विभिन्न तरह की तैयारियां आगामी दिनों में ग्रेटर नोएडा में होने वाले जी - 20 सम्मेलन को देखते हुए की जा रही हैं।
आदर्श गांवों में चल रहे कामों में तेजी लाने का निर्देशग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस दौरान परियोजना विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक भी की। बता दें कि आदर्श ग्राम योजना के तहत पहले चरण के 14 गांवों में मायचा, घरबरा व लड़पुरा का काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है। शेष 11 गांवों के कार्यों को और तेज करने के दिशा- निर्देश दिए गए हैं। 11 आदर्श गांवों में जलपुरा, अमीनाबाद, सिरसा, घंघोला, अस्तौली, चीरसी, तिलपता करनवास, छपरौला, युसुफपुर चक शाहबेरी, चिपियाना खुर्द तिगड़ी व सादुल्लापुर को पहले ही शामिल किया गया है।
काम में लापरवाही पर होगी कार्रवाईप्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जी-20 समिट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों को चमकाने के लिए 20 जनवरी तक की समय सीमा तय कर दी है। लापरवाही करने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सीईओ ने स्कूलों के मरम्मत के लिए कायाकल्प और तालाबों के मरम्मत व सुंदरीकरण के कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने गंगाजल परियोजना की भी समीक्षा की। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों में गंगाजल जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केरल में भीषण हादसा, 34 लोगों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Tirupati में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, दो की मौत
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited