Greater Noida: अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया बुलडोजर, अतिक्रमण में 75 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में अधिसूचित क्षेत्र हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया और करीब 75 हजार वर्ग मीटर की जमीन को मुक्त किया।

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

तस्वीर साभार : भाषा

Greater Noida: कई स्थानों, सड़कों और अन्य क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जे के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। इसी प्रकार की स्थिति ग्रेटर नोएडा से भी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया। प्राधिकरण ने तुस्याना गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शनिवार को बुलडोजर चलाया। यहां लगभग 75,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये है।

अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन जी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। अतिक्रमण अभियान में वर्क सर्किल तीन की टीम ने शनिवार सुबह गांव के खसरा संख्या-517, 964, 981, 985, 995 और 1007 पर चल रहे निर्माण को ध्वस्त किया। तुस्याना की लगभग 75,000 वर्ग मीटर जमीन पर लोग अवैध कालोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में जारी लू का अलर्ट, राहत देने कब आएगा मानसून, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल

वर्क सर्किल तीन के प्रभारी नरोत्तम चौधरी के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माण को ढहाकर जमीन खाली कराई। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व विशेष कार्य अधिकारी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की सहायक सीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited