Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्लॉट स्कीम की शुरुआत की गई है, जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। आवेदन की प्रक्रिया से लेकर अन्य आवश्यक जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

Greater Noida Plot Scheme

ग्रेटर नोएडा प्लॉट योजना

Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में एक प्लॉट स्कीम लॉन्च की है। इस योजना के तहत करीब 50 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मिली सूचना के अनुसार 44 भूखंडों की योजना है। इसका ब्रोशर आदि सब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अब प्लॉट स्कीम के तहत जमीन खरीदने वाले लोग पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आदि की जानकारी लेख में नीचे विस्तार से दी गई है।

500 करोड़ मिलने की उम्मीद

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 22 भूखंडों के आवंटन के एक रिजर्व प्राइस की बात की जाए तो करीब 500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इससे 5000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ करीब 10 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पंजीकरण की अंतिम तिथि

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्लॉट स्कीम के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी की बताई गई है। इस स्कीम के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोग समय रहते आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और इस स्कीम का लाभ उठाएं। पंजीकरण के साथ 19 फरवरी के तक प्रोसेसिंग फीस भी सबमिट करने की आवश्यकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रवि कुमार ने जानकारी दी की उद्यमियों और मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस स्कीम को लॉन्च करने का फैसला लिया गया है।

कैसे करें आवेदन

इस स्कीम के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर जाएं। नवीन औद्योगिक भूखंड योजना ONLIND2024-01 पर क्लिक करें। दिए गए अप्लाई के बटन पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited