घर खरीददारों को धोखा दे रहे ये 32 बिल्डर, अब Greno प्राधिकरण ने दिया नोटिस; खुलेगा घरों की रजिस्ट्री का रास्ता!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं जमा करने वाले बिल्डरों को अल्टीमेटम दिया है। जिन बिल्डरों ने बकाया जमा नहीं कराया है और जिनकी वजह से फ्लैट खरीददारों की रजिस्ट्री में देरी हो रही है, अब प्राधिकरण उनके खिलाफ कोर्ट में अपील करेगी और इनकी व्यावसायिक संपत्ति को अटैच किया जाएगा-

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (AI Image)

Greater Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऑनलाइन बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से बकाया नहीं देने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्ती बरतने और फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री में तेजी लाने को कहा था। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं देने वाले 32 बिल्डरों की व्यावसायिक संपत्ति डिटेल अपडेट की और इसके साथ ही प्रतिष्ठित लॉ फर्म से इसके लिए संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही प्राधिकरण ने इन बिल्डरों को दो अल्टीमेटम जारी किया है और लॉ फर्म से इनके खिलाफ अपील के लिए राय भी ली है।

32 बिल्डरों को को प्राधिकरण का नोटिस

इन बिल्डरों ने अमिताकांत समिति की सिफारिशों का लाभ नहीं लेकर करीब 20 हजार फ्लैट खरीददारों को बीच में लटका दिया है। इन 32 बिल्डरों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चेतावनी दी है। साथ ही इस हफ्ते होने वाले दो टूक वार्ता के लिए नोटिस भी भेजा है। इतना ही प्राधिकरण ने लॉ फर्म से राय भी ली है, जिससे कि विल्डरों के खिलाफ न्यायालय में अपील की जा सके। जिन बिल्डरों ने कार्रवाई पर स्थगत आदेश लिया था, अब उन बिल्डरों की व्यावसायिक संपत्ति को अटैच किया जाएगा।

End Of Feed