Greater Noida Authority Plan: ग्रेनो प्राधिकरण की सार्थक पहल, दो हजार से अधिक लोग अपने फ्लैट की करा सकेंगी रजिस्ट्री, जानिए कैसे

Registry of Flats in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन निजी कंपनियों को बिल्डर प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट बनाने के लिए दिए थे। फ्लैट खरीदने वाले दो हजार से अधिक लोगों को रजिस्ट्री न हो पाने के कारण कब्जा नहीं मिला था। अब प्राधिकरण ने रजिस्ट्री कराने की अनुमति दे दी है। इसके लिए स्पेशल कैंप भी लगाया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा में दो हजार से अधिक होम बायर्स करा सकेंगे फ्लैट की रजिस्ट्री

मुख्य बातें
  • 2215 फ्लैट खरीदारों को मिलेगा इससे फायदा
  • फ्लैट बायर्स की सहूलियत के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगाएगा कैंप
  • रजिस्ट्री के बाद होम बायर्स को अपने फ्लैट पर मिल जाएगा कब्जा


Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिल्डर प्रोजेक्ट में घर खरीदने वाले दो हजार से अधिक होम बायर्स के लिए गुड न्यूज है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मैसर्स स्टार सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स एन्टाईसमैन्ट लिमिटेड और मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट के 2215 फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री कराने की अनुमति प्रदान कर दी है। अब फ्लैट खरीददार अपने फ्लैट की रजिस्ट्री करवा पाएंगे। फ्लैट बायर्स की सहूलियत के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से विशेष कैंप भी लगाया जाएगा।

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से मैसर्स स्टॉर सिटी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को भूखण्ड संख्या 14- ए, सेक्टर-1 में फ्लैटों की सब लीज डीड कराने की अनुमति दी गई है। उसी तरह मैसर्स एन्टाईसमैन्ट लिमिटेड को भूखण्ड संख्या 11-ए, सेक्टर- 1 में और मैसर्स गुलशन डेवलपर्स लिमिटेड को भूखण्ड संख्या- जीएच-2ए, सेक्टर-16 की परियोजनाओं में फ्लैटों की सब-लीज डीड कराए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। प्राधिकरण की अनुमति मिलने से होम बायर्स की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण कार्यालय में स्पेशल कैंप लगाएगा। जहां बॉयर्स अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कर फ्लैट पर कब्जा पा सकेंगे।

पैसे देकर भी मालिकाना हक से वंचित थे खरीदार

End Of Feed