Greater Noida News: पेरिफेरल रोड के साथ इन सेक्टरों के विकास को भी मिलेगी रफ्तार, यहां पढ़ें पूरी खबर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के विकास को और गति देने लिए प्राधिकरण द्वारा पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। पेरिफेरल रोड के साथ एक पुलिया का पुनर्निर्माण किया जाएगा और दो सेक्टरों को विकास भी किया जाएगा। इससे कई लोगों को लाभ होगा।

Greater Noida News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Greater Noida News: नोएडा में पेरिफेरल रोड का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि ये रोड डिपो मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित सेक्टर लैम्बडा-1 और 2 के पास बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पेरिफेरल रोड के साथ दो सेक्टरों का विकास करने की प्राधिकरण की योजना है। इसके साथ ही प्राधिकरण एक पुलिया का पुनर्निर्माण भी करने की तैयारी कर रहा है, जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

पुलिया के पुनर्निर्माण से इतने गांवों को होगा लाभ

जानकारी के अनुसार, बोड़ाकी गांव के समीप नहर पर बने पुलिया का पुनर्निर्माण होने से 2- 4 गांव का नहीं बल्कि 20 से 25 गांवों को लाभ मिलेगा। इससे इन लोगों के लिए पुलिया का उपयोग करके गांव से अन्य स्थानों पर आना-जाना आसान होगा। यहां यातायात व्यवस्था सुगम होगी।

ये भी पढ़ें - Noida में फिर शुरू होगी सिटी बस सेवा? लोगों में जगने लगी है आस; यहां पढ़ें पूरी खबर

पेरिफेरल रोड के साथ इन सेक्टरों का होगा विकास

मिली जानकारी के अनुसार, पेरिफेरल रोड़ के साथ नोएडा प्राधिकरण सेक्टर लैम्बडा 1 और 2 का विकास भी करने को तैयार है। इस योजना में प्राधिकरण द्वारा सेक्टर के चारों तरफ पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा। यहां 60 मीटर पेरिफेरल रोड बनाई जाएगी। इस रोड को बनाने के लिए प्राधिकरण इसपर लगभग 16.50 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा के अनुसार, पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इससे न केवल इन दोनों सेक्टर के लोगों को बल्कि आसपास स्थित गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि प्राधिकरण द्वारा यहां होने वाले विभिन्न विकास कार्यों में 22 करोड़ रुपये का खर्च हो सकता है।

इस क्षेत्र की सड़क की होगी रिपेयरिंग

प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा में किए जा रहे विकास कार्यों में सेक्टर ईटा-2 की सड़क की रिपेयरिंग भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, ईटा -2 की 24 मीटर चौड़ी सड़क की रिपेयरिंग के लिए प्राधिकरण द्वारा करीब 60 लाख रुपये का खर्च किया जाएगा। लंबे समय में खराब इस सड़क की मरम्मत की मांग की जा रही है। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए रिपेयरिंग का कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited