Greater Noida News: पेरिफेरल रोड के साथ इन सेक्टरों के विकास को भी मिलेगी रफ्तार, यहां पढ़ें पूरी खबर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के विकास को और गति देने लिए प्राधिकरण द्वारा पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। पेरिफेरल रोड के साथ एक पुलिया का पुनर्निर्माण किया जाएगा और दो सेक्टरों को विकास भी किया जाएगा। इससे कई लोगों को लाभ होगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Greater Noida News: नोएडा में पेरिफेरल रोड का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि ये रोड डिपो मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित सेक्टर लैम्बडा-1 और 2 के पास बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पेरिफेरल रोड के साथ दो सेक्टरों का विकास करने की प्राधिकरण की योजना है। इसके साथ ही प्राधिकरण एक पुलिया का पुनर्निर्माण भी करने की तैयारी कर रहा है, जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

पुलिया के पुनर्निर्माण से इतने गांवों को होगा लाभ

जानकारी के अनुसार, बोड़ाकी गांव के समीप नहर पर बने पुलिया का पुनर्निर्माण होने से 2- 4 गांव का नहीं बल्कि 20 से 25 गांवों को लाभ मिलेगा। इससे इन लोगों के लिए पुलिया का उपयोग करके गांव से अन्य स्थानों पर आना-जाना आसान होगा। यहां यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
End Of Feed