Greater Noida News: अब घर बैठे दर्ज करा सकेंगे मोहल्ले की शिकायतें, 'उपाय' ऐप ऐसे करेगा समाधान

लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अक्तूबर महीने उपाय ऐप को लॉन्च करेगी। इसके ऐप के माध्यम से लोग अपने इलाके की साफ-सफाई संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लॉन्च करेगा उपाय ऐप

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रह रहे लोगों को अब मूलभूत समस्याओं की शिकायत के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अक्टूबर माह में ग्रेटर नोएडा की समस्याओं के समाधान के लिए एक मोबाइल ऐप उपाय लांच होने जा रहा है। इस ऐप के जरिए यहां के लोग साफ-सफाई समेत अन्य शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। यह प्रोजेक्ट महज 3 महीने के लिए लॉन्च हो रहा है। प्रयोग सफल होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इसे समाधान प्लेटफार्म बनाएगा।

दरअसल, मूलभूत समस्याओं की शिकायत के लिए लोगों को भटकना पड़ता था। लिहाजा, प्राधिकरण ने ऐप पर काम करना शुरू कर दिया। इसके लिए प्राधिकरण ने 'उपाय' नाम की एक कंपनी के साथ करार किया है। ये कंपनी 'उपाय' नाम से ही इंटीग्रेटेड ऐप तैयार कर रही है। अधिकारियों मुताबिक ऐप पर आने वाली शिकायत का समाधान करने के बाद विभाग 'साक्ष्य' नाम के ऐप पर अपलोड करेगा। उसके बाद शिकायत हल मानी जाएगी। अगर संबंधित कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया तो शिकायत ऐप पर दिखती रहेगी। जिससे उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

7 सेक्टर और 2 गांव में होगा ट्रायल

End Of Feed