Greater Noida Viral News: सोसाइटी की लिफ्ट में फंसा बच्चा, मदद के लिए चिल्लाते हुए वीडियो हुआ वायरल
Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। एक बच्चा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इसके बाद लिस्ट में 10 मिनट तक बच्चा फंसा रहा। लिफ्ट का सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था। मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे बच्चे का वीडियो वायरल
मुख्य बातें
- ट्यूशन से घर लौट रहा था बच्चा
- करीब दस मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा मासूम
- घटना की शिकायत पुलिस से की गई, जांच शुरू
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में ट्यूशन से घर लौट रहा 8 साल का एक मासूम बच्चा लिफ्ट में फंस गया। लिफ्ट में सवार होने के बाद बच्चे ने जैसे ही बटन दबाया लिफ्ट चौथे व पांचवें फ्लोर के बीच में अटक गई। लिफ्ट में खराबी आने के बाद बच्चा करीब 10 मिनट तक फंसा रहा। अचानक लिफ्ट रुकने पर बच्चा डर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा, लेकिन वहां गार्ड ही मौजूद नहीं था। बच्चे के लिफ्ट में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोसाइटी के निवासी इसमें सुरक्षा गार्ड की लापरवाही बता रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले 29 नवंबर को भी ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी की एक लिफ्ट अचानक से खराब हो गई थी। जिससे तीन बच्चियां लिफ्ट में फंस गई थीं। किसी तरह बच्चियों को निकाला गया था। अब इस ताजा मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटनाबता दें कि लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो 8 साल के मासूम की मनोदशा को बयान कर रहा है। अपने आप को लिफ्ट में फंसा हुआ देख मासूम बच्चा इमरजेंसी के बटन दबाता है। लेकिन कोई मदद उसके पास तक नहीं पहुंचती है। क्योंकि सीसीटीवी रूम में बैठा सुरक्षा गार्ड नदारद था। ऐसे में सहमे हुए बच्चे ने लिफ्ट का दरवाजे को पीटना शुरू किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद बच्चा घबरा गया और जोर-जोर से चीखने लगा। बच्चे की चीख पांचवें फ्लोर पर टहल रहे एक व्यक्ति को सुनाई दी। वे लिफ्ट के पास पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। उन्होंने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को कॉल किया। 10 मिनट के प्रयास के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
साइकिल लेकर लिफ्ट में आया था बच्चाजानकारी के लिए बता दें कि सोसाइटी में प्रियांशु दास अपने परिवार के साथ ए 8 टावर में 14 वीं मंजिल पर रहते हैं। उन्होंने बताया है कि उनका बेटा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इस दौरान बेटा ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल पर आने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था। वह पढ़ाई करने के लिए अपनी साइकिल से गया था। ऐसे में वह साइकिल के साथ ही लिफ्ट में फंस गया। सोसाइटी के मेंटेनेंस का कहना है कि बच्चा साइकिल लेकर लिफ्ट में चढ़ा था। जिसके दरवाजे पर टकराने से लिफ्ट का दरवाजा हल्का-सा खुल गया था और लिफ्ट रुक गई थी। बता दें कि मेंटेनेंस स्टाफ इस बात का जवाब नहीं दे पा रहे कि जो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे से लिफ्ट की मॉनिटरिंग कर रहा था, वह कहां गायब हो गए था। फिलहाल घटना की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited