Greater Noida News: क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, युवक को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया। जिसके बाद उन लोगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

क्रिकेट खेलने के दौरान मर्डर (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। दरअसल ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद कुछ युवकों ने एक 24 वर्षीय युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके सिर पर ईंट मार दी, जिसके बाद वह नाले में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

हत्या के बाद आरोपी फरार

संबंधित खबरें

मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है, वह मेरठ का रहने वाला था और यहां कैब चलाने का काम करता था। वह बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में साइ उपवन कॉलोनी में रहता था। वह कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु, सुमित और अन्य युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान उनमें विवाद हो गया और युवकों ने सुमित को पीटना शुरू कर दिया। जब वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा, तो युवकों ने उसे दोबारा पीटने के लिए उसका पीछा किया और उसके सिर पर ईंट से हमला भी किया। इस दौरान वह नाले में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed