Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के गैंबलर, गेमिंग सेंटर की आड़ में साउथ कोरिया का नागरिक कर रहा था ये, पकड़ा गया

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा पुलिस के साथ जिला आबकारी विभाग ने एक गेमिंग सेंटर में छापेमारी की। सूचना मिली थी की गेमिंग सेंटर में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साउथ कोरिया के एक नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध शराब भी बरामद कर ली है।

ग्रेटर नोएडा में गेमिंग सेंटर की आड़ में अवैध रूप से शराब परोसते तीन गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • नॉलेज पार्क थाने में दर्ज किया गया मामला
  • कोरियन शराब की पांच बोतल बरामद
  • दक्षिण कोरिया का रहने वाला है एक आरोपी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग की टीम ने गेमिंग सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान एक कोरियन नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह लोग गेमिंग सेंटर में अवैध रूप से शराब परोसने का काम कर रहे थे। मौके से पुलिस टीम ने शराब भी बरामद की है।

संबंधित खबरें

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग में पहली मंजिल पर गेमिंग सेंटर संचालित किया जा रहा था। यहां पर लोगों को कई तरह के गेम खिलाने का काम किया जाता था। आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि यहां पर अवैध रूप से शराब भी पिलाने का काम होता है।

संबंधित खबरें

मौके पर शराब पिलाते मिले कर्मचारीबता दें कि मामले की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ गेमिंग सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां पर अवैध रूप से लोगों को कर्मचारी शराब परोसते पाए गए। इन लोगों के पास शराब पिलाने का लाइसेंस मांगने पर नहीं मिला। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 3 कर्मचारियों को मौके से पकड़ लिया। तीनों के खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनमें से एक साउथ कोरिया का नागरिक भी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed