Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, AQI ने पार किया खतरे का निशान
ठंड और कोहरे के साथ अब प्रदूषण ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खतरे के निशान को पार कर गया है। यहां पर एक्यआई 309 दर्ज किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में ठंड और प्रदूषण की मार (फोटो साभार - ट्विटर)
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऐप के मुताबिक आज सुबह 11 बजे के लिए गए अपडेट में आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई का आंकड़ा 309 दिख रहा है। वही नॉलेज पार्क तीन में आंकड़ा 307 और नॉलेज पार्क 5 में आंकड़ा 311 दिख रहा है। दूसरी ओर अगर बात करें तो नोएडा में आंकड़ा 288 दिख रहा है लेकिन नोएडा के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर एक्यू आई 350 के पार पहुंचने वाला है। जिनमें नोएडा के सेक्टर 1 में आंकड़ा 328 और सेक्टर 62 और सेक्टर 128 में आंकड़ा 324 दिख रहा है।
आने वाले दिनों में ठंड और प्रदूषण की मार
अगर गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां एक्यूआई का आंकड़ा 286 दिख रहा है और इंदिरापुरम, लोनी समेत कई इलाकों में अभी प्रदूषण का स्तर 300 के पार नहीं पहुंचा है। जिस तेजी से पर नीचे गिर रहा है और ठंड और कोहरे की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। उसी तेजी से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगर मौसम ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में लोगों को ठंड कोहरे की मार के साथ-साथ प्रदूषण की मर भी झेलनी पड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited