ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, ये है पूरी घटना

Greater Noida: थाना बीटा-2 की पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पंखिया गैंग का 25 हजार के एक इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के मुताबिक शहर के बीटा-1 इलाके में गत 5 सितंबर को मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी के यहां हुई डकैती में पंखिया गिरोह के ये दोनों बदमाश शामिल थे।

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक जख्मी

मुख्य बातें
  • सेक्टर गामा-1 में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलियों की बौछार
  • पंखिया गैंग के 25 हजार का एक इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली
  • बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल (तमंचा) 2 जिंदा कारतूस, 1 फोन व टार्च सहित कई चीजें बरामद

Greater Noida: यूपी की ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियों की बौछार हुई। दरअसल थाना बीटा-2 की पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पंखिया गैंग के 25 हजार का एक इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। अब पुलिस गैंग के फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल (तमंचा) 2 जिंदा कारतूस, 1 फोन व टार्च सहित कई चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक शहर के बीटा-1 इलाके में गत 5 सितंबर को मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी के यहां हुई डकैती में पंखिया गिरोह के ये दोनों बदमाश शामिल थे। पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात में नेवी अधिकारी की हाउस मेड सहित 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

संबंधित खबरें

ऐसे आया पकड़ में

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी विशाल पांडे के मुताबिक, पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश की शिनाख्त पंखिया गैंग के मेंबर जाहिद मियां के तौर पर हुई है। यह नेवी अधिकारी के घर हुई डकैती में शामिल था व लंबे समय से फरार चल रहा था। इसका खुलासा पूर्व में धरे गए बदमाशों से की गई पूछताछ में हुआ। इस पर पुलिस की ओर से 25 हजार का रिवॉर्ड भी घोषित किया हुआ था। एडिशनल डीसीपी के मुताबिक मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि, डकैती के माल का लेने के लिए दो बदमाश आने वाले हैं। इस बीच सेक्टर गामा-1 में दो बदमाश पुलिस टीम को आते दिखे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन्हें दबोचने की कोशिश की। इन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से जाहिद मियां घायल हो गया व जमीन पर गिर गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया। एडिशनल डीसीपी पांडे के मुताबिक फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed