Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में गार्ड ने की डिलीवर ब्वॉय से मारपीट, रेसिडेंट को भी पीटा

Greater Noida Crime News: रविवार रात एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी देने के लिए आया था। लेकिन गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान डिलीवरी बॉय के साथ उन लोगों ने बदतमीजी की और उसके साथ मारपीट भी की।

​Greater Noida Crime News, greater noida news, noida crime news, greater noida latest news, hindi news, hindi news today

ग्रेटर नोएडा क्राइम न्‍यूज।

तस्वीर साभार : भाषा

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों की दादागिरी और मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। वो एक डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जब उनको रोकने के लिए एक रेजिडेंट पहुंचा तो उनके साथ भी बुरी तरीके से मारपीट की गई। पुलिस से शिकायत की गई है, जांच की जा रही है। ये मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी का है।

बताया जा रहा है कि रविवार रात एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी देने के लिए आया था। लेकिन गार्ड्स ने उसे गेट पर ही रोक दिया। इस दौरान डिलीवरी बॉय के साथ उन लोगों ने बदतमीजी की और उसके साथ मारपीट भी की। बीच बचाव करने के लिए रेजिडेंट अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गार्डों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले अवनीश कुमार ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गेट पर काफी भीड़ लगी हुई थी। एक डिलीवरी वाले से गार्ड बदतमीजी कर रहे थे। मैंने उन्हें रोका तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी।

अवनीश कुमार ने इस मामले बिसरख थाने में शिकायत की और कहा कि सोसाइटी के एओए की शह पर उनके साथ यह मारपीट की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध मेंटेनेंस की वजह से डिलीवरी बॉय को रोका गया था। उसके बाद जब मैंने इस प्रकरण में मदद करने की कोशिश की, तो मेरे साथ भी मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited