Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फिर डॉगी अटैक, लिफ्ट में सवार बच्चे को कर डाला लहूलुहान

Greater Noida: शहर के वेस्ट सोसायटी में रहने वाला मासूम अपने माता- पिता के साथ लिफ्ट में जा रहा था। इस बीच एक पेट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे मासूम का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में गुस्सा है। वहीं पीड़ित के परिजनों ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के बाद मासूम सहमा हुआ है।

ग्रेटर नोएडा में डॉग अटैक में मासूम जख्मी

मुख्य बातें
  • लिफ्ट में सवार मासूम को पेट डॉग ने अटैक कर जख्मी कर दिया
  • घटना के बाद सोसायटी के लोगों में आक्रोश
  • मासूम के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई

Greater Noida: यूपी में पेट डॉग्स के अटैक लगातार बढ़ रहे हैं। सूबे के कई शहरों से इस तरह की आ रही खबरें लोगों को भयभीत कर रही है। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा की वेस्ट की सोसायटी में लिफ्ट में सवार एक मासूम को एक बार फिर पेट डॉग के अटैक का सामना करना पड़ा। पेट डॉग ने बच्चे का बुरी तरह से हमला कर जख्मी कर दिया। डॉग के काटने के निशान बच्चे के हाथ पर है। यह सारी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

संबंधित खबरें

दरअसल, एक निजी सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुए मासूम को पेट डॉग ने हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में आक्रोश है, वहीं मासूम के परिजनों ने घटना को लेकर पेट डॉग ऑनर के खिलाफ बिसरख थाना में मामला दर्ज करवाया है।

संबंधित खबरें

माता- पिता के साथ जा रहा था मासूमदरअसल, सोसायटी के टावर 7 के फ्लैट 1302 में रहने वाला राहुल अपनी पत्नी व बेटे के साथ कहीं जाने के लिए सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुआ। इस बीच एक अन्य शख्स भी अपने पेट डॉग के साथ लिफ्ट में सवार हो गया। इस दौरान पेट डॉग ने बच्चे के हाथ पर झपट्टा मार कर अटैक कर दिया। इसके बाद मासूम के पिता ने किसी तरह से बच्चे को डॉग से छुड़ाया। मगर इससे पहले डॉग ने बच्चे के हाथ पर काट खाया। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा और सहना हुआ है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सोसायटी के लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि, सोसायटी में डॉग बाइट की कई घटनाएं हो चुकी है। मगर जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं डॉग अटैक के बाद घायल हुए बच्चे के परिजनों ने बिसरख थाने में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि, गत दिनों नोएडा में डॉग अटैक की घटना में एक 8 माह के मासूम की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि, शहर में पेट डॉग के लगातार बढ़ रहे हमलों के बीच नोएडा प्राधिकरण ने अब एक नई नीति को मंजूरी दी है। पेट डॉग नीति लागू होने के बाद पेट एनिमल्स को रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा डॉग अटैक के मामले में डॉग ऑनर को घायल का इलाज करवाने सहित दस हजार का जुर्माना भरना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed