तैयार हो रहा ग्रेटर नोएडा में नई फिल्म सिटी का लेआउट, जल्द शुरू होगा काम; जानें क्या-क्या बनेगा

ग्रेटर नोएडा के यीड़ा क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी बनाई जाएगी, जबकि पूरी फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड़ का क्षेत्रफल निर्धारित किया गया है। फिल्म सिटी का ले-आउट प्लान तैयार किया जा रहा है और अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का प्लान

ग्रेटर नोएडा में विकास का फोकस अब यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र की तरफ है। यहां जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जो देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा। इसके अलावा यीड़ा क्षेत्र में और भी कई औद्योगिक और आवासीय प्रोजेक्ट बन रहे हैं। इसी कड़ी में यहां के सेक्टर 21 में पर फिल्म सिटी भी प्रस्तावित है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी इसी साल धरातल पर रूप लेती दिख सकती है।

ले-आउट हो रहा तैयार

अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को लेकर काफी बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। इसके पहले चरण में 230 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी का ले आउट तैयार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह ले-आउट दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। एक बार ले-आउट प्लान को अथॉरिटी की तरफ से मंजूरी मिल जाने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

230 एकड़ जमीन का कब्जा हुआ पूरा

यीडा के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए 230 एकड़ जमीन पर मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप ने कब्जा ले लिया है। बताया गया कि कुल 230 एकड़ में से 155 एकड़ में औद्योगिक और 75 एकड़ के क्षेत्रफल में व्यावसायिक गतिविधियां होंगी। इसे लेकर आउट प्लान तैयार किया जा रहा है। पहले चरण का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होगा।

End Of Feed