Greater Noida: शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर…

Gautam Buddha Nagar Police: गौतमबुद्धनगर के सरस्वती कुंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहित प्रेमिका ने अपने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर पति को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद पड़ोस के निर्माणधीन मकान में बन रहे सेप्टिक टैंक में पति शव को दफना दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रेमी को दबोच लिया है।

ग्रेटर नोएडा में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दफनाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गौतमबुद्धनगर के सरस्वती कुंज का है मामला
  • मामले में आरोपी प्रेमी राजमिस्त्री को किया गया गिरफ्तार
  • फरार चल रही प्रेमिका की पुलिस कर रही तलाश


Greater Noida News: गौतमबुद्धनगर के सरस्वती कुंज में राजमिस्त्री से अवैध संबंध होने पर महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने राजमिस्त्री हरपाल और एक मजदूर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। महिला ने पति का शव छिपाने के लिए पड़ोसी के निर्माणधीन मकान का सहारा लिया। तीनों आरोपियों ने उसी मकान के सेप्टिक टैंक में शव को दबा दिया।

संबंधित खबरें

बता दें कि, 2 जनवरी से युवक को लापता बताकर उसकी खोजबीन शुरू की गई थी। मामले की जानकारी जब पुलिस तक पहुंची तो इसी दौरान महिला अपने प्रेमी राजमिस्त्री के साथ फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी एक मजदूर और महिला की तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें

ये था पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के दरावर का निवासी सतीश पाल पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में रहा करते थे। सतीश नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। उसके पड़ोसी के मकान के निर्माण करने का काम एटा का एक राजमिस्त्री कर रहा था। मकान के निर्माण के दौरान ही राजमिस्त्री हरपाल और सतीश की पत्नी के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। 2 जनवरी को सतीश कंपनी से वापस घर आया इससे पहले ही उसकी पत्नी ने मर्डर का पूरा प्लान बना लिया था। योजनाबद्ध तरीके से सतीश पाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सतीश के शव को महिला, प्रेमी राजमिस्त्री और एक अन्य मजदूर ने बन रहे पड़ोस के मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया ।

संबंधित खबरें
End Of Feed