Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के हेमा हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे, एक फोन कॉल से खुली सारी पोल

Greater Noida Police Action: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हेमा हत्याकांड का खुलासा करते हुआ आरोपी युवती को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर हेमा की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने वारदात को अपने ही घर में अंजाम दिया। शव की पहचान छिपाने के लिए आरोपी युवती ने हेमा का चेहरा जला दिया था। इसके बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।

Greater Noida Crime

ग्रेटर नोएडा में प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने हेमा को उतारा था मौत के घाट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने खोला मामले का राज
  • एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हेमा की हत्या
  • आरोपी युवती ने कई क्राइम सीरियल्स देखकर बनाई साजिश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी मॉल में नौकरी करने वाली हेमा चौधरी के मर्डर केस में बिसरख थाना पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दादरी की रहने वाली पायल भाटी ने अपने प्रेमी अजय ठाकुर (सिकंदराबाद) के साथ मिलकर हेमा की गला रेतकर हत्या कर दी थी। हेमा गौड़ सिटी स्थित एक शोरूम में काम करती थी। यहीं पर पायल ने हेमा को पहली बार देखा था। पुलिस के अनुसार हेमा को पैसों की सख्त जरूरत थी। अजय उसे पांच हजार रुपये देने के बहाने से 12 नवंबर को पायल के घर लेकर पहुंचा था। पायल ने अपने घर में मौजूद सभी लोगों को खाने में नींद की दवा मिलाकर खिला दी थी। इसके बाद पायल और अजय ने मिलकर हेमा का मर्डर कर दिया।

बता दें कि इस वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपी पायल और अजय ने हेमा के चेहरे को गर्म तेल से जला दिया और उसके हाथ की नस भी काट दी। हेमा के शव को अपनी पहचान देने के लिए पायल ने उसे अपने कपड़े भी पहना दिए। इतना करने के बाद अजय और पायल घर से फरार हो गए। 15 नवंबर को पुलिस ने हेमा की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। अब पुलिस ने हेमा की हत्या करने के आरोप में पायल और अजय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को घटना का खुलासा किया। पायल ने कबूल किया कि साजिश रचने के लिए उसने कई तरह की क्राइम डॉक्युमेंट्री और सीरियल भी देखे थे।

ऐसे हुआ हत्याकांड का पर्दाफाशपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस साल मई में पायल भाटी के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली थी। पायल उनकी मौत से काफी परेशान रहने लगी थी। उसने इस मामले में अपनी भाभी स्वाति, उसके भाई कौशलेंद्र, गोलू और अपनी बुआ के बेटे सुनील को नामजद करते हुए दादरी थाना पुलिस के पास केस दर्ज कराया था। इन चारों लोगों को जमानत मिलने से पायल काफी गुस्से में थी। पायल ने पुलिस को बताया है कि स्वाति, कौशलेंद्र, गोलू और सुनील ने पैसे के लेनदेन के लिए उसके माता-पिता को बहुत टॉर्चर किया था। पायल उसी का बदला लेना चाहती थी। अजय ठाकुर से उसकी दोस्ती दो साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। माता-पिता के आत्महत्या करने के बाद पायल ने अजय को उनकी मौत का बदला लेने के लिए उसका साथ देने और उससे शादी कर लेने के लिए कहा। इस साजिश के तहत पायल ने खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर हेमा चौधरी का मर्डर कर दिया। पुलिस को हेमा के मोबाइल पर आखिरी कॉल अजय की मिली थी। इसके बाद पुलिस जांच करते हुए हत्या के आरोपियों तक पहुंच गई और गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया।

पायल ने हत्या के बाद रचाई शादीबता दें कि हेमा की हत्या करने बाद पायल अजय के साथ भागकर बुलंदशहर चली गई और वहां किराये के मकान में रहने लगी। दोनों ने बीते 19 नवंबर को बुलंदशहर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। पायल के घरवालों ने उसे मृत समझकर 21 नवंबर को उसकी तेरहवीं भी कर दी थी। पायल ने अजय के साथ मिलकर तीन बार अपनी बुआ के बेटे सुनील की रेकी भी की थी। बता दें कि फिर भी वह दोनों सुनील को मारने में सफल नहीं हो सके। अजय ठाकुर के पहले से दो बच्चे हैं। वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी किया करता था। अजय के घरवालों ने 14 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिकंदराबाद थाने में जाकर दर्ज करवा दी थी।

हेमा पर थी परिवार की जिम्मेदारीजानकारी के लिए बता दें कि हाथरस के सादाबाद रहने वाली हेमा की दो छोटी बहन और एक भाई है। बड़ा भाई मथुरा में गाड़ी चलाने का काम करता है। भाई की पहले ही शादी हो चुकी है। हेमा के पिता किसान हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। हेमा ने 12वीं तक की ही पढ़ाई की थी। वह अपनी छोटी बहन और मां के साथ तीन साल से सूरजपुर स्थित सुनार गली में रहा रही थी। यहां हेमा और उसकी छोटी बहन गौड़ मॉल में काम करती थीं।

हेमा को पायल समझ घर वालों ने किया अंतिम संस्कारबता दें कि बढ़पुरा गांव में 18 दिन पूर्व परिवार ने मृत हेमा को पायल समझकर अंतिम संस्कार भी किया था। बाद में मृतका की आत्मा की शांति के लिए 11 हजार रुपये में गायत्री पाठ का कार्यक्रम भी कराया था। घर में पायल अपने छोटे भाई व ताऊ के साथ रहा करती थी। पिछले साल मई में पायल के माता-पिता ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोपी पायल के भाई अरुण के अनुसार, चार आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई न होने व घरवालों की मौत का बदला नहीं लेने पर वह नाराज होकर खुद बदला लेने की बात कहा करती थी। फेसबुक व इंटरनेट पर शूटर भी खोजती थी। पायल के घरवालों के अनुसार, वह अक्सर रात में फेसबुक चलाती थी और किसी से कॉल पर पिता को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों का जिक्र भी करती थी। घर में बीते 12 नवंबर की रात पायल के कपड़े पहने हुए महिला का शव देखकर घरवाले दहशत में आ गए थे। वे डर गए कि कहीं पुलिस का केस न बन जाए इसलिए उसका जल्दबाजी में दाह संस्कार कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited