Greater Noida: मुआवजे के लालच में भाई ने रची भाई की मौत की डरावनी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

Greater Noida: पैसों के लालच में अंधे दो छोटे भाइयों ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। जमीन के मुआवजे में मिले 4 करोड़ व एक प्लॉट का विवाद इतना गहरा गया कि, दोनों ने रॉड से पीट- पीट कर बड़े भाई को मौत की नींद सुला दिया। अब पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा लिया है, जबकि दूसरा फरार है।

नोएडा के गांव याकूबपुर में दो छोटे भाइयों ने अपने ही बड़े भाई की कर दी हत्या

मुख्य बातें
  • मुआवजे के रुपए के बंटवारे को लेकर दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई की कर दी हत्या
  • घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से हो गए फरार
  • अजनारा गोल चक्कर के पास से आरोपी एक गिरफ्तार

Greater Noida: पैसे के लालच में रिश्तों के कत्ल के मामले का ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने खुलासा किया है। जहां मुआवजे के रुपए के बंटवारे को लेकर दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के गांव याकूबपुर में दो छोटे भाइयों ने अपने ही बड़े भाई को मुआवजे के रुपए के बंटवारे के विवाद को लेकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना 11 नवंबर की है। जहां अनिल (50) की उसके सगे भाई ओंमकार और मुख्य आरोपी कपिल ने लोहे की रॉड से वार कर हत्या दी थी।

संबंधित खबरें

इसी दौरान बीच-बचाव में मृतक की पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। घटना का अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। पुलिस के अनुसार, इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा गोल चक्कर के पास से आरोपी ओंकार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ कर घटना के मुख्य आरोपी कपिल को तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें

ये थी रिश्तों के कत्ल की वजह बिसरख पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि, चंद रोज पहले उनके परिवार को जमीन का 4 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला था। रकम के बंटवारे को लेकर हम भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता के पास 50 बीघा से अधिक जमीन थी। जिसमें उन्हें दो बार में करीब 4 करोड़ रुपए मुआवजे के तौर पर मिले थे। इसी को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले मुआवजे के बदले इन्हें एक 22 सौ मीटर का प्लॉट भी मिला था। दरअसल, हत्या के पीछे यह जमीन थी। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, अपने बड़े भाई पर रॉड से हमला कर मुख्य आरोपी कपिल फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम लगातार कई संभावित जगहों पर दबिश दे रही है, जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed