Greater Noida: ये Helpline No. घुमाओ, टूटी सड़क, पानी और सीवर की समस्या का समाधान पाओ
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके में यदि आप भी पानी की कमी, सीवर के बहते पानी और टूटी सड़कों से संबंधित समस्याओं को झेल रहे हैं तो इसके लिए आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर से संबंधित जानकारी इस प्रकार है -
पानी, टूटी सड़क, सीवर की समस्या का समाधान एक कॉल में
सीवर का पानी और कूड़ा बना मुसीबत की वजह
सीवर का पानी रोड पर बहने से गंदगी तो होती ही है, लेकिन ये कई बीमारियों का घर भी है। इसकी साफ-सफाई समय पर होना आवश्यक है। वहीं कूड़ा-कचरा जगह-जगह पड़े रहने से शहर का वातावरण भी दूषित होता है। सड़कों पर गड्ढे और उनकी खराब स्थिति के कारण सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए अक्सर स्थानीय लोग इधर-उधर विभागों के चक्कर लगाते हैं। ऐसे में अगर आपके इलाके में भी सड़क टूटी हुई है, सीवर से पानी बाहर सड़कों पर आ गया है, नालियां भर रही हैं, पानी की कमी है और जगह-जगह पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है तो आप भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संपर्क कर अपनी सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने परि चौक इलाके में रहने वाले लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं और उसके आधार पर प्राधिकरण द्वारा उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। GNIDA का हेल्पलाइन नंबर लेख में नीचे दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हेल्पलाइन नंबर (GNIDA)
- 0120-2336046
- 0120-2336047
- 0120-2336048
- 0120-2336049
ऊपर दिए गए तीन नंबरों पर संपर्क कर आप अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited