Greater Noida News: होली पर नहीं होगी पानी की कमी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आपूर्ति करने का लिया फैसला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा होली के दिन एक या दो बार नहीं तीन बार पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही प्राधिकरण ने पानी से संबंधित समस्याओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Greater Noida News

होली के दिन ग्रेटर नोएडा में होगी पानी की तीन बार आपूर्ति

Greater Noida News: होली में अब अधिक समय बाकी नहीं रह गया है। रंगों के इस त्योहार के दिन लोग रंग, गुलाल और पानी से खेलते हुए खूब धूम-धाम से जश्न मनाते हैं। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की अन्य दिनों की तुलना में होली के दिन पानी की किल्लत भी सबसे अधिक होती है। एक समय बाद कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा सराहनीय कदम उठाया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होली के दिन यानी 25 मार्च को तीन बार पानी की सप्लाई करेगा, जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही होली के दिन पानी के टैंकरों के ऑपरेटरों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। होली के दौरान यदि लोगों को पानी संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में उनके लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के साथ तीन बार पानी आपूर्ति का शेड्यूल इस प्रकार है।

ग्रेटर नोएडा में पानी सप्लाई का शेड्यूल

ग्रेटर नोएडा के फैसले के अनुसार, होली के दिन तीन बार पानी की आपूर्ति की जाएगी। पानी की आपूर्ति के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सुबह 7 बजे पानी सप्लाई किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे पानी की दूसरी और तीसरी सप्लाई लोगों को मिलेगी। तीन बार सप्लाई के बाद शाम 7 बजे से 9 बजे तक पानी का सप्लाई जारी रहेगी। इस बीच यदि ग्रेटर नोएडा के किसी इलाके में पानी की सप्लाई बाधित रहती है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

पानी सप्लाई की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पानी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए लोग मोबाइल नंबर 9811839456, 9760660027, 8171288359, 9871090100, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8285944973 और 8377911380 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited