Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट को मिलेगी जबरदस्त कनेक्टिविटी, 6 रोड, रैपिड रेल और पॉड टैक्सी भी चलेगी

ग्रेटर नोएडा में (Noida International Airport) का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस साल अक्टूबर महीने में इसे यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा। Jewar Aiport को जो जोड़ने के वाले 6 सड़कों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही एक रैपिड रेल और पॉड टैक्सी चालने की भी प्लानिंग की गई है-

Jewar Airport

जेवर एयरपोर्ट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बन रहे (Noida International Airport) पर जहाजों की आवाजाही अब बहुत जल्द शुरू होने जा रही है। जल्द यह एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के बन जाने के बाद दिल्ली एनसीआर सहित पूरा यूपी दूसरे देशों से जुड़ पाएगा। एयरपोर्ट का काम अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, जिससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी साल अक्टूबर माह में इसकी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) और गाजियाबाद हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) के बाद एनसीआर का यह तीसरा एयरपोर्ट है। ऐसा माना जा रहा है कि आगे चलकर यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

जल्द चालू होगा जेवर एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बन जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली का बोझ भी काफी हद तक हल्का हो जाएगा। अब इसके साथ ही सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लोग एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचेंगे ? तो आपको बता दें कि लोगों का जेवर एयपोर्ट तक का सफर काफी आसान होगा। ट्रैफिक में फंसने के बाद लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में ही 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन, यात्री को यहां पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जेवर एयरपोर्ट तक इन शहरों की कनेक्टिविटी पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Greater Noida: Jewar Airport के पास फिनटेक सिटी बसाने का खाका तैयार, रोजगार के खुलेंगे दरवाजे

6 सड़कों के साथ ही एक रैपिड रेल भी

जेवर एयरपोर्ट के बन जाने के बाद अब एनसीआर के किसी भी कोने से आ रहे यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने में आसानी होगा। इस एयरपोर्ट को 6 सड़कों के साथ ही एक रैपिड रेल से भी जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही यहां पॉड टैक्सी भी चलाए जाएंगे। इन बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए यात्रियों को समय से यहां पहुंचने में काफी आसानी होगी।

दिल्ली-हरियाणा वाले कम समय करेंगे सफर

बता दें कि सरकार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण रही है। जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी इससे भी जोड़ी जाएगी। इसके लिए 31 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जा रहा है। जिसके जरिए जेवर से दिल्ली और हरियाणा जाने वाले यात्रियों का काफी समय बचेगा। इस सड़क के जरिए जेवर एयरपोर्ट को हरियाणा स्थित बल्लभगढ़ से भी जोड़ा जाएगा। बल्लभगढ़ से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का जेवर एयरपोर्ट लिंक किया जाएगा।

बनाई जा रही हैं 750M चौड़ी सड़कें

इसे लेकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ अरुण वीर सिंह का कहना है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्क प्राधिकरण (NHAI) जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को आसान बनाने और यहां आवाजाही बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए 750M चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके पहले चार लेन अगले महीने जून 15 तक और बाकी का काम अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले 4 लेन को 15 जून को शुरू कर दिया जाएगा और बचे हुए 4 लेनों को 15 अगस्त तक तैयार कर खोल दिया जाएगा।

इसे भी देंखें- दिल्ली-NCR वालों के लिए अच्छी खबर , Jewar Airport तक जाएगी Namo Bharat Train ; ये रही 22 स्टेशन की लिस्ट

वीआईपी रोड का भी हो रहा निर्माण

जेवर एयरपोर्ट के लिए तीन और एयरपोर्ट कनेक्शन परियोजना का काम पाइपललाइन में हैं। इन्हें भी (NHAI) संचालित कर रही है। इनमें से एक एयरपोर्ट के उत्तर और पूर्व में 8.2 Km की रोड है, जिसे करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रहा है, जिसे अगले 8 महीनों में तैयार कर लिया जाएगा। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए एक वीआईपी रोड को भी तैयार किया जा रहा है, ये रोड यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट को सीधा जोड़ेगी। जिसे वीआईपी और इमरजेंसी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

रेपीड रेल की सुविधा

नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए रैपिड रेल के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। जिसे धरातल पर लाने के लिए काम किया जा रहा है।

पॉड टैक्सी से आसान होगी यात्रा

यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए पॉड टैक्सियों या मोनोरेल चालने की भी प्लानिंग की जा रही हैं। लेकिन इस पोजेक्ट को शुरू करने में अभी लगभग 2 साल का समय लग सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited