देश का सबसे प्रदूषित शहर है ग्रेनो, आज से लागू हुआ ग्रेप सिस्टम; जानें प्रदूषण का कारण

Greater Noida: देश में पॉल्यूशन का खतरा काफी बढ़ गया है। सोमवार को सबसे प्रदूषित शहरो में ग्रेटर नोएड है। हालांकि, ऐसे में हवा की रफ्तार कम होने से धूलकण ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाए। सुबह सात बजे नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई कम था। इस समय नोएडा का एक्यूआई 268 था-

pollution

ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा पदूषित
  • 2 दिनों से हवा की रफ्तार में कमी
  • ग्रेनो में वायु प्रदूषण का कारण

Greater Noida Air Pollution: इन दिनों देश में पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ गया है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 274 और गाजियाबाद का 271 दर्ज किया गया। सुबह सात बजे से ही प्रदूषित कण आसमान में दिखने लगे। धूप के कारण दोपहर में प्रदूषित वायु प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन तीन बजे के बाद से ये दोबारा बढ़ने लगा। ऐसे में हवा की गति सामान्य थी। जिससे धूलकण ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाए। सुबह सात बजे नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई कम था। इस समय नोएडा का एक्यूआई 268 था। वहीं, ग्रेटर नोएडा का 261 था। बाद में ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण और बढ़ा।

दो दिनों से हवा की रफ्तार में कमी

ग्रेटर नोएडा में नोएडा के मुकाबले अधिक वायु प्रदूषण रहता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि दो दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ा है। जिसे पर काबू पाने के लिए प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। सड़कों की सफाई कराई जा रही है, दो दिनों से हवा की रफ्तार भी काफी कम हुई है।

ये भी जानें- मध्य प्रदेश में पैर पसार रहा डेंगू, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, ग्वालियर में आंकड़ा 1000 पार

पांच वायु प्रदूषित शहर
ग्रेटर नोएडा 274 AQI
गाजियाबाद 271 AQI
नोएडा 268 AQI
हापुड़ 265 AQI
धारूहेड़ा 251 AQI
ये भी जानें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, सीएम आतिशी ने आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग

कहां कितना रहा प्रदूष का स्तर?

इस दौरान एक्यूआई 313 रहा। इस जगह पर पीएम 10 के स्तर के मुकाबले पीएम 2.5 का स्तर ज्यादा रहा। पीएम 2.5 का स्तर 313 दर्ज किया। पीएम 2.5 का ज्यातर स्तर 439 रहा। नोएडा में सबसे वायु प्रदूषित जगह सेक्टर-116 रहा। यहां का एक्यूआई 320 दर्ज किया गया। यहां पीएम 2.5 के मुकाबले पीएम 10 का स्तर अधिक रहा। पीएम 10 का अधिकतम स्तर 498 दर्ज किया गया। इनके अलावा नॉलेज पार्क थ्री, सेक्टर-1 और सेक्टर-62 में पीएम 2.5 का स्तर पीएम 10 से ज्यादा दर्ज किया गया।

आज से कई पाबंदियां लागू होगी

  • ठोस समेत दूसरे कचरे को उठाना।
  • कचरा में डंपिंग ग्राउंड में फेंका जाए।
  • रोजाना पानी का छिड़काव और सड़कों की साफ-सफाई।
  • निर्माण सामग्री ढकनी होगी, ढुलाई के दौरान जगहों को भी ढकना होगा।
  • निर्माण कार्य चल रहे स्थल पर एंट्री स्मॉग लगानी होगी।
  • सड़क निर्माण की स्थिति में पानी का छिड़काव जरूरी।
  • खुले में आग लगने और कचरा जलाने पर पाबंदी रहेगी।
  • मानकों से अधिक वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों और अवैध फैक्टरियां पर कार्रवाई होगी।

नोएडा और ग्रेनो में वायु प्रदूषण का कारण

दरअसल, नोएडा में वायु प्रदूषण के अहम वजह है वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्य, धूल आदि को माना गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में निर्माण कार्य, कच्ची सड़कों से उड़ने वाली धूल, जाम, निर्माण tकार्य आदि है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited