देश का सबसे प्रदूषित शहर है ग्रेनो, आज से लागू हुआ ग्रेप सिस्टम; जानें प्रदूषण का कारण

Greater Noida: देश में पॉल्यूशन का खतरा काफी बढ़ गया है। सोमवार को सबसे प्रदूषित शहरो में ग्रेटर नोएड है। हालांकि, ऐसे में हवा की रफ्तार कम होने से धूलकण ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाए। सुबह सात बजे नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई कम था। इस समय नोएडा का एक्यूआई 268 था-

ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा पदूषित
  • 2 दिनों से हवा की रफ्तार में कमी
  • ग्रेनो में वायु प्रदूषण का कारण

Greater Noida Air Pollution: इन दिनों देश में पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ गया है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 274 और गाजियाबाद का 271 दर्ज किया गया। सुबह सात बजे से ही प्रदूषित कण आसमान में दिखने लगे। धूप के कारण दोपहर में प्रदूषित वायु प्रदूषण में मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन तीन बजे के बाद से ये दोबारा बढ़ने लगा। ऐसे में हवा की गति सामान्य थी। जिससे धूलकण ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाए। सुबह सात बजे नोएडा के मुकाबले ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई कम था। इस समय नोएडा का एक्यूआई 268 था। वहीं, ग्रेटर नोएडा का 261 था। बाद में ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण और बढ़ा।
दो दिनों से हवा की रफ्तार में कमी
ग्रेटर नोएडा में नोएडा के मुकाबले अधिक वायु प्रदूषण रहता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि दो दिनों से वायु प्रदूषण बढ़ा है। जिसे पर काबू पाने के लिए प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। सड़कों की सफाई कराई जा रही है, दो दिनों से हवा की रफ्तार भी काफी कम हुई है।
End Of Feed