Noida Airport के पहले रनवे का टेस्ट पूरा, अब इस माह होगा ट्रायल, जल्द उड़ान भरेंगे विमान

नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डा के पहले रनवे का इंटरनल टेस्ट काम पूरा किया जा चुका है। इस टेस्ट के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी। इस टेस्ट के बाद अब जल्दी ही रनवे पर ट्रायल भी शुरू किया जाएगा। जिसके बाद जल्द ही लोग यहां से उड़ाने भर सकेंगे-

noida international airport

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डा (Noida International Airport) बन रहा है। जिसके पहले रनवे का इंटरनल टेस्ट काम पूरा हो चुका है। इसके इंटरनल टेस्ट भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। एयरपोर्ट के इस टेस्ट के जरिए यह जानकारी ली गई है कि यह एयरपोर्ट की किसी भी मौसम में प्लेन के उड़ान को भरने और लैडिंग करने के लिए तैयार है या नहीं। इसका पूरी तरह से सुरक्षित होना जरूरी है। इस टेस्ट में कार के जरिए यह चेक किया गया है कि रनवे की ऊपरी परत सभी मौसम में उड़ानों के लिए सुरक्षित है या नहीं।

पहले रनवे इंटरनल टेस्ट पूरा

एयरपोर्ट के पहले रनवे इंटरनल टेस्ट के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद पूरी टीम खुशी से झूम उठी। इस टेस्ट के बाद अब जल्दी ही रनवे पर ट्रायल भी शुरू किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट से सफर करने के लिए पूरे देश को इसके तैयार होने का इंतजार है। जिसे देखते हुए जल्दी ही इसी साल के अक्टूबर से नंबर में इसका ट्रायल का काम शुरू किए जाने की उम्मीद है। इसे लेकर 15 जुलाई को विकास करने वाली कंपनी ने दिसंबर माह में उड़ाने भरने की योजना पेश करने पर अपनी सहमती दी है।

इस साल भरी जाएंगी उड़ानें

वहीं 29 सिंतबर से 2024 से हवाई अड्ढे से उड़ाने भरनी शुरू हो जाएंगी, जो पहले से प्रस्तावित की गई थी। इसके लिए तैयारियां भी की जा रही थी। लेकिन, काम में देरी होने की वजह से अब सितंबर तक उड़ाने शुरू करने की प्लानिंग की जा रही हैं।

तेजी से किया जा रहा ट्रायल का काम

इसके साथ ही पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मुताबिक 28 जून 2024 को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइड पर जाकर निरीक्षण किया था। जिससे की रनवे के ट्रायल के का को तेजी से शुरू किया गया। अब जल्दी ही यहां से अड़ाने भरने की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited