Greater Noida Lift Stop Issue: और जब चलते-चलते लिफ्ट दे गई जवाब, 12 छात्र फंसे, फिर आगे हुआ ये…

Gautam Budh Nagar Police: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट रुकने का मामला सामने आया है। लिफ्ट में 12 छात्र फंस गए थे। छात्र 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। छात्रों ने लिफ्ट में फंसने के बाद इंमरजेंसी बटन दबाया, लेकिन किसी को पता नहीं चला। लिफ्ट के अधिक समय तक नहीं खुलने पर लोगों ने मेंटीनेंस विभाग को सूचना दी तो छात्र बाहर निकाले जा सके।

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के कमर्शियल बेल्ट के इमारत की लिफ्ट में फंसे 12 छात्र

मुख्य बातें
  • 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे छात्र
  • इमरजेंसी बटन दबाने पर भी नहीं बनी बात
  • पुलिस और मेंटीनेंस विभाग की मदद से छात्रों को निकाला जा सका बाहर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट बीच में रुकने का प्रकरण सामने आया है। टावर टावर के दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच में अचानक आकर लिफ्ट रुक गई थी। जिससे 12 से ज्यादा छात्र अंदर फंस गए। जिन्हें करीब 15 मिनट के बाद बाहर निकाला जा सका। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि, सभी छात्र सुरक्षित हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि, बीटा -2 थाना क्षेत्र के कमर्शियल बेल्ट के एक टावर में शुक्रवार शाम को एक निजी संस्थान से बच्चे कोचिंग करके वापस आ रहे थे। छात्र चौथे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से नीचे की ओर आ रहे थे। नीचे आते समय लिफ्ट तीसरे और दूसरे फ्लोर के बीच में अचानक आकर रुक गई। इस दौरान लिफ्ट में आए सभी छात्र फंस गए।

संबंधित खबरें

लिफ्ट के देर तक नीचे नहीं आने पर चला मामले का पतामिली जानकारी के अनुसार लिफ्ट में फंसे छात्रों ने इमरजेंसी बटन भी दबाया था। लेकिन किसी को पता नहीं चल सका। जब लिफ्ट काफी देर तक नीचे नहीं आई तो वहां मौजूद लोगों को लिफ्ट रुकने का पता चला। इस मामले की सूचना मेंटीनेंस विभाग को दी गई। जिसके बाद मेंटीनेंस विभाग के इलेक्ट्रीशियन और बीटा-2 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी छात्रों को किसी तरह लिफ्ट से बाहर निकाला गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed