Greater Noida News: गर्लफ्रेंड की फोटो ने बना दिया दोस्त का हत्यारा, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए दो आरोपी
ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया। युवक के दोस्त के पास उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो थी, जिसे वह डिलीट नहीं कर रहा था। जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया।
आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
यह घटना दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर की है। मृतक वैभव सिंगल बिलासपुर के एक व्यापारी का बेटा है। उसकी दोस्ती 19 वर्षीय माज पठान के साथ थी। इन दोनों में एक महिला मित्र की फोटो को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद वैभव सिंघल 29 जनवरी को अचानक गायब हो गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और थाना दनकौर में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। लेकिन हफ्ता बीतने के बाद भी पुलिस वैभव का पता नहीं लगा सकी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर हंगामा शांत कराया। जिसके बाद शाम के वक्त ही पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया।
आरोपियों ने कुबूल किया अपराध
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि धनौरी से सक्का की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने दो युवकों को आते देखा। पुलिस की गाड़ी देखकर ये लोग तेजी से खेतों की तरफ भागने लगे। जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस की गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मृतक वैभव का मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान माज पठान और उसके साथी बाल अपचारी के रूप में हुई है। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। माज पठान ने बताया कि उसकी दोस्ती वैभव से थी और उनमें एक महिला मित्र की फोटो को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते आरोपी ने अपने एक नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर वैभव को मिलने के लिए बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited