Greater Noida News: 50 करोड़ रुपये का खर्च करके ग्रेटर नोएडा वेस्ट की यह सड़क होगी चौड़ी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है। लेकिन जिस तरह से यहां पर लोगों हर सुबह-शाम जाम के झाम को झेलना पड़ता है, उसे देखते हुए लोग इसे एक टेंशन बुलाने लगे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 रोड को 50 करोड़ रुपये खर्च करके चौड़ा करने की तैयारी की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट

नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए खुशखबरी है। एक तरफ जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तेजी से आकार ले रहा है और जल्द ही यहां से उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाया जा रहा है। विशेषतौर पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले लोग तेजी से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ आने वाले यात्रियों को जाम के झाम में न फंसना पड़े, इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क को चौड़ा करेगी। इस 27 किमी लंबी रोड का 8 किमी के हिस्से को पहले ही चौड़ा किया जा चुका है। अब इस रूट पर 9 किमी हिस्से को और चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरी उम्मीद है कि जनवरी 2025 में इस पर काम शुरू हो जाएगा।

End Of Feed