Leopard in the society of Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में आया तेंदुआ, सच या अफवाह, जानिए पूरी सच्चाई

Leopard in the Society of Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के पास तेंदुआ दिखने की खबर फैलते ही हडकंप मच गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने तेंदुआ देखने का दावा किया। जिसके बाद से वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। वन विभाग इसे अफवाह मान रही।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ दिखने का दावा

मुख्य बातें
  • अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के पास तेंदुआ दिखने का दावा
  • सुबह मॉर्निग वॉक पर गए लोगों ने तेंदुआ के बारे में दी जानकारी
  • वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम चला रही कॉम्बिंग ऑपरेशन

Leopard in the Society of Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां के बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के पास यह तेंदुआ मंगलवार सुबह घूमता नजर आया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ आसपास की हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट कर दिया गया है। तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की कई टीमें इसकी तलाश में जुटी हैं, हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने एडवाइजरी नोटिस जारी कर सोसाइटीवासियों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने सोसाइटी के एक निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ देखने का दावा किया, इसकी जानकारी तत्‍काल पुलिस और वन विभाग को दी गई। जिसके बाद आसपास की सोसाइटियों को भी अलर्ट जारी कर पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी गई। वन विभाग और पुलिस विभाग के 50 लोगों की संयुक्‍त टीम बनाकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह टीम निर्माणाधीन बिल्डिंग और बेसमेंट में तेंदुए की तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक उसका कोई निशान नहीं मिला है।

वन विभाग का मानना तेंदुए की सूचना मात्र अफवाह

End Of Feed