Greater Noida Suicide: म्‍यूजिक के शौकीन बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे पैरेंट्स, तनाव से परेशान छात्र ने दी जान

Greater Noida Suicide Case: छात्र के परिजनों की तरफ से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा में छात्र के आत्महत्या की यह पहली घटना नहीं है।



ग्रेटर नोएडा में सुसाइड का मामला। (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida Suicide Case: ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई के तनाव से तंग आकर बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका शव उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। मूल रूप से सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला शिवम नॉलेज पार्क स्थित हॉस्टल में रहता था। बुधवार सुबह उसने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम पर अपने करियर से संबंधित एक पोस्ट भी डाला था। इसे देखकर एक साथी छात्र ने शिवम तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही शिवम ने आत्महत्या कर ली।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि शिवम को संगीत का शौक था, लेकिन उसके परिजन उसे इंजीनियर बनना चाहते थे। यह तनाव उस पर इतना भारी पड़ा कि उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र के परिजनों की तरफ से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा में छात्र के आत्महत्या की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई छात्र-छात्रा तनाव के चलते आत्महत्या कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed