Greater Noida West Metro: मेट्रो रूट को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी, अगले साल इस माह से निर्माण
Greater Noida West Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना पर कुल 2197.49 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह पूरा मेट्रो रूट 14.958 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके पहले चरण में नोएडा के सेक्टर-51 से लेकर ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट को केंद्र सरकार की मंजूरी
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो रूट को मिली केंद्र की मंजूरी
- 14.958 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट में होंगे 9 मेट्रो स्टेशन
- पहले चरण में बनेगा 9.605 किलोमीटर रूट और पांच स्टेशन
बता दें कि मेट्रो लाइन नोएडा के सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क- 5 तक जाएगी। यह पूरा मेट्रो रूट 14.958 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके पहले चरण में नोएडा के सेक्टर-51 से लेकर ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस चरण में पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें नोएडा सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेनो वेस्ट के क्षेत्र में सेक्टर-4 ,ईकोटेक-12 और सेक्टर-2 स्टेशन बनेगा। इस पूरे कॉरिडोर की लंबाई 9.605 किलोमीटर होगी। इसके बाद चार मेट्रो स्टेशनों के साथ दूसरे चरण का निर्माण शुरू होगा। पीआईबी ने इस मेट्रो रूट की उपयोगिता, परियोजना खर्च, इंफ्रास्टक्चर आदि सभी बिंदुओं का पहले ही अध्ययन कर बजट को मंजूरी दी थी।
परियोजना पर मार्च 2023 से निर्माण कार्य हो सकता है शुरूअधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना पर खर्च होने वाले पैसे में 20 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार देगी। बाकी का पैसा यूपी सरकार, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, इस रूट की मंजूरी की अंतिम प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। जल्द ही निर्माण के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो परियोजना का निर्माण मार्च 2023 के आसपास शुरू हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य 2024 के आसपास पूरा हो जाएगा। जिसके बाद दूसरे चरण पर कार्य शुरू होगा। इस मेट्रो रूट के बनने से नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को बड़ी परिवहन सुविधा मिल सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited