Greater Noida Crime: फिर से सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, शख्स पर हमले का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

Greater Noida Dog Attack: ग्रेटर नोएडा में फिर से एक सोसाइटी में एक युवक पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। युवक ने किसी तरह अपने आप को बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने बिसरख थाना पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि, जांच-पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में कुत्तों ने एक शख्स पर किया अटैक

मुख्य बातें
  • बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का है मामला
  • कुत्तों के हमला करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
  • पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में आवारा कुत्तों के एक युवक पर हमला करने का मामला सामने निकलकर आया है। चार से पांच कुत्तों ने झुंड बनाकर एक शख्स पर हमला बोल दिया। युवक ने किसी तरह उन कुत्तों से अपनी जान बचाई। युवक पर कुत्तों के हमला करने की पूरी घटना सोसाइटी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार के अनुसार, उनका भांजा अखिल ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था। जब वह सोसाइटी के टावर 9 के नीचे पहुंचा तो टावर के नीचे बैठे चार से पांच आवारा कुत्तों ने सिद्धार्थ के भांजे पर हमला बोल दिया। इस दौरान टावर के नीचे बैठे गार्ड और एक अन्य शख्स ने कुत्तों को डराकर वहां से भगा दिया। जिसके बाद उनका भांजा ट्यूशन पढ़ने चला गया।

आए दिन होती रहती हैं ऐसी घटनाएंपीड़ित सिद्धार्थ के अनुसार, जब उनका भांजा ट्यूशन पढ़कर वापस लौट रहा था तो उसने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी उन्हें दी। उसके बाद उन कुत्तों को पहचान करने के लिए जब सिद्धार्थ टावर के पास पहुंचा तो चार से पांच आवारा कुत्तों ने उन पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने जैसे-तैसे उन कुत्तों से खुद को बचाया। कुत्तों के हमला करने की वीडियो सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सिद्धार्थ के अनुसार, इस तरह की घटनाएं आए दिन उनकी सोसाइटी में होती रहती हैं।

End Of Feed