Greater Noida Crime: फिर से सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, शख्स पर हमले का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
Greater Noida Dog Attack: ग्रेटर नोएडा में फिर से एक सोसाइटी में एक युवक पर कुत्तों ने हमला बोल दिया। युवक ने किसी तरह अपने आप को बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने बिसरख थाना पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि, जांच-पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में कुत्तों ने एक शख्स पर किया अटैक
- बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी का है मामला
- कुत्तों के हमला करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
- पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही
बता दें कि, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी के रहने वाले सिद्धार्थ कुमार के अनुसार, उनका भांजा अखिल ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था। जब वह सोसाइटी के टावर 9 के नीचे पहुंचा तो टावर के नीचे बैठे चार से पांच आवारा कुत्तों ने सिद्धार्थ के भांजे पर हमला बोल दिया। इस दौरान टावर के नीचे बैठे गार्ड और एक अन्य शख्स ने कुत्तों को डराकर वहां से भगा दिया। जिसके बाद उनका भांजा ट्यूशन पढ़ने चला गया।
आए दिन होती रहती हैं ऐसी घटनाएंपीड़ित सिद्धार्थ के अनुसार, जब उनका भांजा ट्यूशन पढ़कर वापस लौट रहा था तो उसने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी उन्हें दी। उसके बाद उन कुत्तों को पहचान करने के लिए जब सिद्धार्थ टावर के पास पहुंचा तो चार से पांच आवारा कुत्तों ने उन पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने जैसे-तैसे उन कुत्तों से खुद को बचाया। कुत्तों के हमला करने की वीडियो सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सिद्धार्थ के अनुसार, इस तरह की घटनाएं आए दिन उनकी सोसाइटी में होती रहती हैं।
सोसाइटी में अवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या की ये है वजहपीड़ित सिद्धार्थ के अनुसार, आए दिन आवारा कुत्तों की संख्या सोसाइटी में बढ़ती जा रही है। कोई भी इस पर एक्शन लेने को तैयार नहीं है। सिद्धार्थ के अनुसार, सोसाइटी में एक व्यक्ति है, जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाया करता है। जिसकी वजह से ही कुत्तों की तादाद दिन पर दिन सोसाइटी में बढ़ती जा रही है। इस पूरी घटना को लेकर सिद्धार्थ की ओर से बिसरख थाने में लिखित रुप में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस पर थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया है कि, कुत्तों के हमला करने को लेकर एक शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited