Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट में अभी तक नहीं दिखा तेंदुआ, प्रशासन के हाथ खाली, इस दिन तक चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

Gautam Budh Nagar Forest Department: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन जनवरी के देखे गए तेंदुआ का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद तेंदुआ नजर नहीं आ रहा है। वन विभाग की ओर से सोमवार तक ही सर्च अभियान जारी रहेगा। लोगों में दहशत का माहौल है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वन विभाग सोमवार के बाद बंद कर देगा तेंदुआ का रेस्क्यू ऑपरेशन

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन जनवरी के देखा गया था तेंदुआ
  • तेंदुआ को लुभाने के लिए बांधे गए बकरे, फिर भी हाथ खाली
  • निर्माणधीन सोसाइटी के आसपास के लोगों में खौफ का माहौल

Leopard Update In Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 3 जनवरी को एक निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ नजर आया था। उसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम यहां पर रेस्क्यू करने का काम कर रही है। गौतमबुद्धनगर, आगरा व मेरठ की टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डेरा जमाया हुआ है और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन के हाथ खाली हैं।

बता दें कि, बीते मंगलवार को निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उसके बाद गौतमबुद्धनगर की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद मेरठ और आगरा की टीमों को भी तेंदुए को पकड़ने के लिए बुला लिया गया। इस दौरान स्पेशल रेंजर्स को भी मौके पर बुलाया गया है, लेकिन तेंदुआ का अभी तक रेस्क्यू नहीं हो सका है। तीन जनवरी से वन विभाग का रेस्क्यू निरंतर जारी है, लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ के बाहर है। तेंदुए को लुभाने के लिए जाल लगाकर कई जगहों पर निर्माणधीन साइट में बकरे बांधे गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है।

खौफ के साए में दिन काट रहे स्थानीय निवासीमिली जानकारी के अनुसार, निर्माणधीन सोसाइटी के आसपास जो सोसाइटी बनी हुई है उनके लोगों में काफी डर का माहौल है। लोग घरों में बंद होने को मजबूर हैं। कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक तेंदुए का कोई पता नहीं सका है। हालांकि वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उसमें तेंदुआ निर्माणाधीन सोसाइटी में जाता हुआ दिखाई दिया था। उसके बाद लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है।

End Of Feed