Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में प्यार, वार और फरार का दिल दहला देने वाला मामला, प्रेमी के साथ युवती ने रचा खौफनाक षड्यंत्र

Greater Noida Police: ग्रेटर नोएडा में एक हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामले खुलने के बाद मर्डर की पूरी कहानी का पता चला जो किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने जैसी दिखने वाली लड़की को मार डाला। उसे अपने कपड़े पहनाए और चेहरा जला दिया। इसके बाद सुसाइड नोट भी छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

प्रेमिका और उसके प्रेमी ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में युवती को उतारा था मौत के घाट ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रेमी के साथ भागने के लिए मार डाला युवती को
  • सुसाइड नोट छोड़कर खुद को मरा साबित करने की कोशिश की
  • बिसरख थाना पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेम का घरौंदा बनाने के लिए एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक षड्यंत्र रचा। युवती ने अपनी ही कद काठी की एक युवती की हत्या कर मृतिका को अपने कपड़े पहना दिए उसके चेहरे को जला दिया। ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह खुद को मरा हुआ साबित कर सके। घर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। इसमें लिखा था, ‘मैं अपनी इच्छा से मर रही हूं।’ इसके बाद वह प्रेमी के साथ फरार हो गई।

बता दें कि, गौर सिटी मॉल से गायब हुई एक लड़की की पुलिस तलाश कर रही थी। ग्रेटर नोएडा की कोतवाली बिसरख पुलिस को एक फोन से मदद मिली। इसके बाद पुलिस इन दोनों के पास पहुंच गई और इन प्रेमी जोड़ों को हिरासत में ले लिया।

एक फोन कॉल से खुली पोल

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम हेमा है। जिसको लेकर उनके परिजन 20 दिन से पुलिस चौकी और थाने का चक्कर लगा रहे थे। बात दें कि, फिर भी हेमा का पता नहीं चल पा रहा था। जब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मृतक हेमा के फोन की लोकेशन को ट्रेस किया गया तो पता चला कि, आखरी कॉल अजय ठाकुर नाम के एक शख्स ने की है। पुलिस ने जब अजय ठाकुर को पकड़ा तो एक ऐसा खौफनाक सच सामने आया जिसने पुलिस और हेमा के परिवार को भी हिला कर रख दिया। हेमा की हत्या कर उसके चेहरे को जला दिया गया था। पायल नाम की युवती ने खुद को मरा साबित करने के लिए यह सारा षड्यंत्र अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर रचा था।

End Of Feed