Greater Noida Police: एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, चार को पुलिस ने दबोचा

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने एक फाइनेंस अधिकारी के घर से करोड़ों का माल पार कर दिया था। पुलिस ने इनके पास से पचास हजार से अधिक नकद रुपए और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने की कार्रवाई
  • फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के घर बदमाशों ने की थी करोड़ों की चोरी
  • तीन बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली, कराया गया अस्पताल में भर्ती

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस और चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक सोसाइटी के पास मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़े। चौथे बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया। इन बदमाशों ने बीते 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के घर में चोरी की थी। पकड़े गए बदमाशों ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर एक करोड़ की नकदी और जेवरात चुरा लिए थे।

बता दें कि, पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से 57,000 रुपए नकद, एक चार पहिया वाहन और अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस को चोरी की वारदात के बाद इन बदमाशों की तलाश थी।

एनकाउंटर के डर से एक बदमाश ने हाथ जोड़ेमिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से राजन, राजीव और बंटी घायल हो गए, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मौके से फरार हुए राहुल को भी पुलिस ने पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। राहुल पकड़े जाने पर हाथ जोड़कर पुलिस से एनकाउंटर न किए जाने की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा था। नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी साद मियां खान के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाले फाइनेंस अधिकारी शशि भूषण के घर पर 25 नवंबर को दिनदहाड़े इन बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की थी। बिसरख कोतवाली पुलिस की जांच के दौरान इन चार बदमाशों के नाम सामने आए थे।

End Of Feed